जहानाबाद से श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में पहचान बनाने वाले कामेश्वर चौपाल का हुआ निधन


चौपाल जी के निधन से विहिप के पुराने और नए कार्यकर्ताओं के बीच का सेतु हुआ समाप्त*
जहानाबाद
अभुतपूर्व संगठनकर्ता और श्री राम जन्मभूमि आंदोलन को बिहार में धारदार बनाने वाले कामेश्वर चौपाल जी जिन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने प्रथम कारसेवक का दर्जा दिया, अब श्री राम के धाम को प्रस्थान कर गए। जहानाबाद उनका प्रथम सक्रिय कार्य क्षेत्र रहा और 1984 से अब तक उनका लगाव जहानाबाद के कार्यकर्ताओं से लगातार बना रहा और जहानाबाद के कार्यकर्ताओं के लिए वो नेतृत्वकर्ता से ज्यादा अभिभावक रहे । 1984 के गया विभाग संगठन मंत्री से लेकर अब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी होने तक भी जहानाबाद उनके जीवन से अलग नहीं हो सका । आदरणीय कामेश्वर चौपाल जी के सान्निध्य पाने वाले जहानाबाद जिले के प्रथम बजरंग दल संयोजक आलोक कुमार सिंह, विहिप के प्रथम जिला महामंत्री और वर्तमान में वरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष श्रीवास्तव जी, वर्तमान में भाजपा के वरिष्ठ नेता और तत्कालीन कार्यकारी अध्यक्ष श्री अजीत शर्मा जी, तत्कालीन बजरंग दल संयोजक श्री जितेन्द्र कुमार जी,सबके सब ऐसा महसूस कर रहे हैं मानो एक अभिभावक चला गया हो । तमाम कार्यक्रम में चौपाल जी की सक्रियता को विस्तार न देते हुए एक पंक्ति में यदि कहा जाए तो आदरणीय कामेश्वर चौपाल जी के दिल में जहानाबाद बसता था और जहानाबाद के कार्यकर्ताओं के दिल में कामेश्वर चौपाल जी।
आने वाले वर्षों वर्ष तक इस क्षति को पूरा नहीं किया जा सकता है ।