जहानाबाद जिले के गौरव को बढ़ाते हुए,एक शाम शहीदों के सम्मान के नाम, शहादत दिवस


जहानाबाद
कार्यक्रम जहानाबाद के गांधी मैदान में आयोजन किया जा रहा है
23 फरवरी दिन रविवार 2025 शाम के 4:30 बजे से रखा गया है आप सभी से अपील है इस कार्यक्रम का हिसा बने और सफल बानाए
कार्यक्रम के उद्देशय बिहार के रहने वाले शहीद हुए किसी भी कारण देश के जवान चाहे वाह बिहार पुलिस सीआरपीएफ वायुसेना नेवी स्वतंत्रता सेनानी हो उन सभी को श्रद्धांजलि देना और उनके परिजनों को सम्मान देना उनकी शहादत को याद रखना इस कार्यक्रम का उद्देश्य क्या है
कार्यक्रम में इस साल बिहार के अलग-अलग जिलों से 11 शहीद के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा
और उनके जीवन पर बनी हुई वीडियो स्टोरी के माध्यम से लोगों के बीच हालात उसे दिन को दिखाया जाएगा
कार्यक्रम में जहानाबाद के काई स्कूल के बच्चे अपना रंगरंग कार्यक्रम पेश करेंगे
तथा जहानाबाद जिले के पुलिस गण सहित गणमान्य व्यक्ति शामिल रहेंगे ।