देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

इनर व्हील क्लब गया ने किया मासिक धर्म पर कार्यशाला का आयोजन



इनर व्हील क्लब द्वारा मासिक धर्म स्वास्थ्य प्रबंधन एवं पैड वितरण परियोजना पर कार्यशाला का आयोजन किया गया


गया।इनर व्हील क्लब गया ने किया मासिक धर्म पर कार्यशाला का आयोजन अध्यक्षता तृप्ति गुप्ता ने इस अवसर पर कहा मासिक धर्म महिलाओं के लिए एक सामान्य और स्वस्थ जैविक प्रक्रिया है। फिर भी, यह एक ऐसा विषय है जिसके बारे में बात करने में लोगों को शर्म आती है और इसे शर्मनाक माना जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज 14 फरवरी, 2025 को आई डब्लू सी गया द्वारा गोदावरी भैरव स्थान, मासिक धर्म स्वास्थ्य प्रबंधन और पैड वितरण परियोजना पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस परियोजना का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना और मासिक धर्म से जुड़ी जानकारी और समझ के साथ उन्हें शिक्षित करना था। और इसके साथ ही इस विषय को दबाने वाले मिथकों, वर्जनाओं, कलंक और शर्म और चुप्पी को तोड़ना था। हमारी बहुमुखी वक्ता सुरभि ने एक मॉडल की मदद से महिलाओं को मासिक धर्म स्वास्थ्य के बारे में शिक्षित किया और उन्हें अपने मासिक धर्म के दौरान उपयोग किए जाने वाले विभिन्न विकल्पों के बारे में भी जागरूक किया गया है।जैसे – सैनिटरी नैपकिन, दोबारा इस्तेमाल किए जा सकने वाले कपड़े के नैपकिन, टैम्पोन और मासिक धर्म कप। जोर उन्हें अपने मासिक धर्म के दौरान सहजता से आगे बढ़ने में मदद करने और कलंक, वर्जनाओं और मिथकों को तोड़ने और स्वस्थ आदतें विकसित करने में मदद करने पर था।  इस कार्यशाला में 101 महिलाओं ने भाग लिया है। उन्हें सैनिटरी पैड और नाश्ता वितरित किया गया है l
इस अवसर पर समीक्षा गौतम और अन्य सदस्य भी उपस्थित हुए  हैं l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!