देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा करेगी गाँधी मैदान में दलित समागम…


पटना
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने करेगी गाँधी मैदान में दलित समागम.. हम के कार्यालय कार्यालय 12 एम स्टैंड रोड पटना में 28 फरवरी को आयोजित होने वाली दलित समागम संवाद को सफल बनाने को लेकर एक बैठक आयोजित की गई.. बैठक के शुरू होने से पहले पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा रविदास जयंती के सुअवसर पर उन्हें फूल मालाओं से पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया,साथ ही उनके द्वारा बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया गया।बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन जी उपस्थित थे। डॉ सुमन जी ने कहा कि पार्टी पहले से बहुत मजबूत हो चुकी है,इसको और मजबूती देने की जरूरत है,जिससे आने वाले आगामी विधान सभा चुनाव के समय में जब एनडीए गठबंधन चुनाव लड़े उसमें हम का दम मजबूती से दिखेगी..  अध्यक्षीय भाषण में डॉ अनिल कुमार जी ने अभी तक 19 जिलों में एनडीए गठबंधन के प्रदेश अध्यक्षों द्वारा चलाए जा रहे जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से० का प्रदर्शन बहुत ही बेहतर रहा है,हम आशा करते है कि बाकी के जिलों में इससे भी बेहतर प्रदर्शन होगा।
       पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण जी ने आज बैठक में लिए गए निर्णय  की जानकारी मीडिया बंधु को देते कहा कि 28 फरवरी को होने वाले दलित समागम संवाद में पूरे बिहार के कोने कोने से लाखों लोगों की आने की संभावना है। आज बैठक में सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी जी, डा वीरेन्द्र कुमार सिंह जी, रमेश सिंह,राजेश रंजन,राधेश्याम प्रसाद जी, सरोज सिंह,आरके दत्ता जी,राजेश्वर मांझी जी, कमालुद्दीन जी,नंदलाल मांझी,शंकर मांझी,राजन सिद्दकी, पम्पी शर्मा,अविनाश कुमार,गीता पासवान,स्मिता शर्मा, रत्नेश पटेल,शकील हाशमी,बबलू सिंह,शंकर पासवान,प्रभा पासवान,पूनम सिंह,संजर आलम,शिव टहल मांझी,टूटू खान, डॉ शशि कुमार,साकेत यादव, कुमार शुभम,अनिल कुमार,बुलबुल सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
        इस आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी गिरधारी सिंह ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!