देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

गया कॉलेज ने  मनाया अपना 82 वां जन्मदिवस:-कुलपति


गया कॉलेज गया ने आज अपना 82 वां साल होने के खुशी पर अपना जन्मदिवस मनाया  आज का कार्यक्रम महाविद्यालय के मुंशी प्रेमचंद सभागार में हुआ जिसके मुख्य अतिथि डॉ प्रेम कुमार  मंत्री सहकारिता विभाग एवं जलवायु परिवर्तन  वन एवम पर्यावरण विभाग बिहार सरकार मगध विश्वविद्यालय के  कुलपति प्रोफेसर शशि प्रताप शाही डीएसडब्ल्यू मगध विश्वविद्यालय बोधगया प्रोफेसर बृजेश कुमार राय प्रधानाचार्य गया कॉलेज गया प्रोफेसर सतीश सिंह चंद्र गया महाविद्यालय के पूर्ण बरती छात्र ,शिक्षक प्रोफेसर अरविंद बाबू , प्रेम सागर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुरुआत की गई है ,इससे पहले अतिथियों ने बाबा भीमराव अंबेडकर एवं कॉलेज के संस्थापक डालमिया जी के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित किया  गया है! इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि मैं इसी महाविद्यालय का पूर्ववर्ती छात्र रहा हूं यह हमारे लिए गर्व की विषय है कि मैं आज अपने महाविद्यालय का जन्म दिवस मना रहा हूं मैं  मुख्यमंत्री से इस कॉलेज के सर्वांगीण विकास के लिए साथ ही साथ बोटैनिकल विवेकानंद उद्यान का सौंदरीकरण की मांग  मुख्यमंत्री से करूंगा और मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि एक महीना के अंदर हम इस कार्य को पूरा करने का काम सरकार से कराएंगे अपने कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक भाषण में  कुलपति प्रोफेसर शशि प्रताप शाही ने गया कॉलेज गया को राज्य के अग्रणी कॉलेज में गणना की और उन्होंने भरोसा दिलाया कि मैं कुलपति रहते हीं है इस महाविद्यालय को पुन्ह गौरव दिलाएंगे और फिर से ए ग्रेड की श्रेणी का दर्जा दिलाएंगे इसके लिए मैं और पूरा विश्वविद्यालय परिवार महाविद्यालय के साथ रात दिन एक कर काम करने के लिए तत्पर रहेंगे , प्रधानाचार्य प्रोफेसर सतीश सिंह चंद्र ने अपने संबोधन में कहां की मैं भी इसी महाविद्यालय का छात्र रहा हूं और आज मैं बहुत खुश हूं कि एक  प्रधानाचार्य के रूप में इस महाविद्यालय का जन्म दिवस मनाने का मौका मिल रहा है। क्योंकि मैं छात्र जीवन से ही महाविद्यालय को  जी रहा हूं और मुझे पता है कि महाविद्यालय में क्या दिक्कत क्या परेशानी क्या समस्या है और उसी समस्या को कैसे दूर करना है मैं उसके लिए लगातार कार्य कर रहा हूं और मैं अगले कुछ ही महीना में महाविद्यालय को हिंदुस्तान के पटल पर और बेहतर कर के दिखाऊंगा यह आज मैं संकल्प करता हूं! इस कार्यक्रम का संचालन डॉ धर्मेंद्र कुमार एवं डॉ प्रियंका कुमारी ने संयुक्त रूप से किया   अतिथियों ने महाविद्यालय के तरफ से  निर्मित एक स्मारिका का विमोचन किया है धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ राम उदय सिंह ने किया है इस कार्यक्रम समापन के अंत में राष्ट्रगान से किया गया! संध्या में एक सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ सभागार में आयोजित किया गया है। जिसका नेतृत्व कला भारती गया कॉलेज गया के अध्यक्ष डॉ पंकज कुमार भारती कर रहे थे संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम लगभग 4 घंटे तक छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुति देकर की गई जिसपर छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश किया है जिसमें होली और छठ से जुड़े  लोक गीत संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति की गई दर्शकों ने खूब तालियां बजाई गई है इस मौके पर छात्र-छात्राओं शिक्षकों एवं  कर्मचारियों को स्थापना दिवस के मौके पर महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने के लिए राज्य स्तरीय राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय आयोजन हेतु उन्हें सम्मानित किया गया है ।आज इस मौके पर खेल विभाग के निदेशक डॉ रशीद नईम, डॉ रामदेव प्रसाद, डॉ धनंजय धीरज ,डॉ अरुण गर्ग ,डॉ अर्चना कुमारी,डॉ अमित, डॉ सोनू अन्नपूर्णा , कर्मचारी संघ के महासचिव  संतोष कुमार सिंह अध्यक्ष , मनीष प्रताप सिंह भूपेंद्र सिंह , अमरजीत कुमार, सत्येंद्र कुमार, सत्यम सौरव सहित हजारों लोगों ने आज मिलकर जिले का गौरव महाविद्यालय गया महाविद्यालय का” स्थापना दिवस मनाया गया है!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!