घोषी में हम पार्टी के सम्मेलन में जुटी भारी भीड़



*केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी सहित काफ़ी संख्या में जुटे नेता कार्यकर्ता*
घोषी (जहानाबाद)
जहानाबाद घोषी हाई स्कूल के मैदान में हम सेकुलर का भव्य सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें काफ़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति देखने को मिली मैदान लोगों के भीड़ से खचाखच भरा हुआ था।।कार्यक्रम की अध्यक्षता हम पार्टी के नेता एनडीए हम के संयोजक राजेश रंजन ने किया गया,मंच का संचालन जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा द्दारा किया गया।। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा वीरेन्द्र कुमार सिंह, राष्ट्रीय सचिव रितेश कुमार चुंन्नु शर्मा ,पम्पी शर्मा, डॉ एस के सुनील पूर्व एसडीओपी प्रभात भूषण श्रीवास्तव, पिंटू रजक,शंकर मांझी ,अनिल यादव सहित हज़ारों लोग मौजूद थे।। कार्यक्रम में पहुंचे जीतन राम मांझी सहित सभी अतिथियों को राजेश रंजन द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर सभी नेता भीड़ देखकर काफी गदगद दिखे सभी वक्ताओ ने एक स्वर में सभी को एकजुट होने का आवाहन किया इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि अब एक बार फिर मौका आया है कि आप सब मिलकर हमारी ताकत को और बढ़ाये ताकि आपके लिए हम कुछ विशेष कर सके कहा कि कमसेकम 20 विधायक चाहिए फिर देखियेगा कैसे आप सबो के लिए जो आपकी ज़रूरत है उसे पूरा करते हैं।। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेश रंजन ने आये सभी अतिथियों सहित आम लोगो का आभार जताया और कहा कि ये सच है कि जब जब हम आवाज़ देते हैं आप सब हमारी ताकत को बढ़ाने पहुच जाते है इसका एहसान हम भूल नही सकते आने वाले समय मे आपकी ताक़त हमें और मजबूत बनाएगा वही अपनी उम्मीदवारी पर भी राजेश रंजन ने कहा कि हम तो लगातार लोगो की सेवा करते आ रहे हैं तो स्वाभाविक है की और ज़्यादा सेवा देने के लिए हमे और ताक़त की ज़रूरत होगी और मुझे मालूम है कि सबसे बड़ी ताक़त आप है।।। इस अवसर पर जितेंद्र और धर्मेंद्र ने जितेंद्र राम मांझी के सामने एक से बढ़कर एक गीत गाकर माहौल को मंत्रमुग्ध कर दिया