गौरी घाट में भगवान शिव एवं मां देवी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा


जहानाबाद:
नगर थाना क्षेत्र के महावीर नगर स्थित गौरी घाट में नव निर्मित भगवान शिव एवं मां देवी की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस धार्मिक आयोजन में सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष कलश लेकर गौरी घाट से संगम घाट पहुंचे, जहां विधिपूर्वक जल भरण करने के बाद यात्रा पुनः गौरी घाट वापस लौटी।
प्राण प्रतिष्ठा आयोजन समिति के अनुसार, 17 फरवरी से अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया था, जिसकी समाप्ति के उपरांत आज वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान शिव और मां देवी की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न की जाएगी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला।
इसके साथ ही, 18 फरवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्मलाभ अर्जित करने की अपील की है।