एरिस्टो के एम डी उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबु भोला बाबू के सौजन्य से चमकेगा राजा बाजार का सत्संग नगर जहानाबाद


*50 लाखो रुपए से निर्माण हो रहा है नाला और रोड,आवश्यकता पडने पर और रूपया देने की घोषणा किया भोला बाबु ने*
जहानाबाद
जहानाबाद राजा बाजार का सत्संग नगर वर्षों से मुश्किलों का दंश झेल रहा था।। लोगों का चलना भी दूभर था बच्चों को स्कूल जाना महिला बुजुर्गों का उधर से आना-जाना काफी मुश्किल था क्योंकि बिना बरसात के ही रोड पर पानी जमा रहता था किसी जनप्रतिनिधि का इस ओर ध्यान नहीं था, लेकिन जैसे हई अरिस्टो के एमडी भोला बाबू को इसकी जानकारी पूर्व मुखिया मृत्युंजय कुमार उर्फ पप्पू जी द्वारा दी गई तो उन्होंने राजा बाजार के सत्संग नगर को चमकाने का फैसला किया और बड़ा नाला एवं रोड के निर्माण के लिए सीएसआर फंड मुहैया कराया और अब राजा बाजार सत्संग नगर में बड़े पैमाने पर नाला एवं रोड का निर्माण जारी है बहुत जल्द सत्संग नगर मोहल्ले वासियों को काफी राहत मिलेगी जो मुश्किलों का दर्द झेल रहे थे उससे निजात मिलेगी पूर्व मुखिया मृत्युंजय कुमार और पप्पू जी ने कहा की भोला बाबू का इस मोहल्ले के ऊपर बड़ा एहसान है क्योंकि किसी जनप्रतिनिधि ने कभी इस ओर नहीं देखा और भोला बाबू के नजर में जैसे ही गया तो उन्होंने जल्द से जल्द इसके निर्माण की बात कही बहुत जल्द नाला और रोड बनकर तैयार हो जाएगा तो निश्चित ही सत्संग नगर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इसी बीच एरिस्टो के एमडी भोला बाबु ने घोषणा ,किया कि आवश्यकता पडने पर और रूपया दिया जायेगा ।