एनडीए ज़िला कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगी — सुनील यादव ।


अरवल
आगामी दिनांक 19 फरवरी 2025 को अरवल के गांधी मैदान में आयोजित एनडीए ज़िला कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए ज़िला मुख्यालय के आनंद विहार होटल में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने किया । बैठक में मुख्य रूप से शामिल लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश महासचिव सुनील यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए ज़िला कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगी । उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय खाध प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान एवं प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक राजू तिवारी के मान – सम्मान को बढ़ाने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के पंचायत स्तर से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एनडीए गठबंधन के ज़िला कार्यकर्ता सम्मेलन शामिल होंगे । बैठक में एनडीए गठबंधन के ज़िला कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए ज़िला मुख्यालय के प्रमुख स्थानों पर पार्टी के झंडा , बैनर एवं बड़ी संख्या होर्डिंग लगाने का निर्णय लिया गया है । बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर पाठक ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सभी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ एनडीए ज़िला कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनायें । बैठक में प्रदेश सचिव विमला देवी , ज़िला संगठन मंत्री रमेश रजक , ज़िला उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव , ज़िला उपाध्यक्ष रामबचन पासवान , ज़िला प्रवक्ता रविन्द्र कनौजिया , ज़िला महासचिव रामानंद भगत , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जसीम अहमद , संसदीय बोर्ड के जिलाध्यक्ष सिंटू कुमार , आई0 टी0 सेल के जिलाध्यक्ष लालबदन कुमार , ज़िला कार्यकारिणी के सदस्य अंजित कुमार , ज़िला कार्यकारिणी के सदस्य कईल पासवान , लोजपा ( र) नेता रामाज्ञा यादव , अरवल प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार , वंशी प्रखंड अध्यक्ष महावीर पासवान , करपी प्रखंड अध्यक्ष सुबोध कुमार यादव , कलेर प्रखंड उपाध्यक्ष अमरनाथ पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए ।