एमडीए कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन


जहानाबाद
अपर समाहर्ता, विभागीय जांच श्री विनय कुमार सिंह के अध्यक्षता में जी०एन०एम० प्रशिक्षण संस्थान, सदर अस्पताल, जहानाबाद में फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत एम०डी०ए० कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन, जहानाबाद, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, जहानाबाद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति, जहानाबाद, वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी उपस्थित हुयें। इसमें सिविल सर्जन, जहानाबाद के द्वारा बताया गया कि दिनांक:-10.02.2025 से फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम हेतु एम०डी०ए० कार्यक्रम कराय जा रहा है। जिसमें सभी लोगों को अल्वेन्डाजोल एवं डी०ई०सी० दवा का सेवन उम्र के अनुसार आशा एवं आँगनवाड़ी के माध्यम् से खिलाया जायेगा। इसमें दो साल से कम उम्र वाले बच्चों एवं गर्भवती महिलायें तथा गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों को दवा नहीं खिलाया जायेगा। जिसके लिये जिला में 516 टीम एवं 52 पर्यवेक्षकों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में दो दवा वितरक रहेंगें। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण, पदाधिकारी जहानाबाद के द्वारा बताया गया की फाईलेरिया एक गंभीर बीमारी है। जो कि क्युलेक्स मच्छर के काटने से होता है। इस रोग से ग्रसीत मरीजों में हाथ, पैर एवं अंडकोष में सुजन आ जाता है। जिसके कारण बाद में मरीजों को हाथी पॉव जैसी गंभीर बीमारीयों से ग्रसित होना पड़ता है, तथा मरीजों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। फाईलेरिया से बचाव के लिये प्रत्येक वर्ष अल्वेनडाजोल एवं डी०ई०सी० का दवा खाना अतिआवश्यक है।