एडीजे सात के पेशाकार हरि जी पाठक का न्यायालय परिसर में हुआ विदाई


आरा
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सात में कार्यरत पेशकार हरि जी पाठक के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया जो व्यवहार न्यायालय भोजपुर के इतिहास में पहली बार किसी कर्मचारी का विदाई समारोह इतनी धूमधाम से किया गया। इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश भारत भूषण भसीन के द्वारा उन्हें अंग वस्त्र एवं फूल माला देकर सम्मानित किया गया, तथा अपने संबोधन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश भारत भूषण भसीन ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के सर्विस काल में अच्छे ढंग से सेवा निवृत होना उस व्यक्ति के लिए अच्छे भाग्योदय के रूप में माना जाता है । हरि जी पाठक अपने सर्विस काल के उनचालीस वर्ष न्यायाधीश एवं न्याय की आशा में लगे आम लोगों के बीच मजबूत कड़ी का काम किया ।उनके जीवन में आज तक कोई भी आरोप नहीं लगा उनका सर्विस काल बेदाग रहा जो बहुत ही काबिले तारीफ है वह हमेशा अपने कार्य कुशल से अपने संस्कार एवं विवेक से पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करते रहे । वह बहुत ही मिलनसार एवं मृदुभाषी व्यक्ति के रूप में भी जाने जाते थे इनके क्रियाकलाप से नए न्यायकर्मियों को सीख लेनी चाहिए ।उन्होंने उनके अच्छे भविष्य के लिए शुभकामना देते हुए कहा कि अगर जीवन में कभी भी कोई जरूरत हम सभी न्यायिक पदाधिकारीयो से हो तो आप निःसंकोच आ जाएं हम लोग हर संभव आपका मदद करने को तैयार हैं। इस मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषि कुमार सिंह ,अरविंद कुमार सिंह, अरुण कुमार शर्मा ,सत्येंद्र सिंह, नीरज किशोर ,देवानंद मिश्रा ,आदित्य सुमन, संदीप मिश्रा, मनोरंजन झा ,कविंद्र कुमार सहित कई न्यायाधीश एवं कर्मी मौजूद थे।