देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
दो महीने बाद मौत के मुँह से वापस लौटकर जहानाबाद आई, जिले के प्रसिद्ध कवयित्री डा एकता




जहानाबाद
दो महीने के बाद मौत के मुंह से वापस लौटकर आई जहानाबाद के प्रसिद्ध कवत्रियी डा एकता । ज्ञात हो, कि 20 दिसंबर 2024 को अपने जहानाबाद क्लिनिक से पटना जाते समय एक सड़क दुर्घटना में नौबतपुर के पास डा एकता बुरी तरह हो घायल हो गई थी । दो महीने तक इनका इलाज पटना एम्स तथा निभा अस्पताल डा उत्तम पाठक के पास चला ।
आज 20 फरवरी 2025 को पुरे दो माह बाद स्वास्थ्य होकर जहानाबाद वापस आई। जहानाबाद आने पर इनके शुभचिंतक ने मंगलमय जीवन कि कामना किया ।
स्वास्थ्य होने पर आज दिनांक 20 फरवरी को एक कविता के माध्यम से अपने दर्द को प्रकट किया है ।