दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला का किया गया शुभारंभ


जहानाबाद
जिला कृषि कार्यालय जहानाबाद के द्वारा कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत संयुक्त कृषि भवन काको रोड जहानाबाद के परिसर में दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला-सह-किसान मेला का आयोजन किया गया है। इस मेला का विधिवत शुभारंभ उप विकास आयुक्त, जहानाबाद- धनंजय कुमार एवं अपर समाहर्ता, जहानाबाद- ब्रजेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पूर्व मेला परिसर का फीता काटकर उद्घाटन उक्त गणमान्य अतिथियों के द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उच्च अधिकारियों के द्वारा कृषि विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को किसानों के बीच सरकार की योजनाओं का और बेहतर ढंग से व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया गया तथा उन्होंने जिले के किसानों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर योजनाओं का लाभ उठाने का आवाह्न किया।
उन्होंने बताया कि यह मेला दो दिवसीय दिनांक 1 मार्च 2025 तक संचालित रहेगा। सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण सुधीर कुमार के द्वारा कृषि यांत्रिकीकरण योजना के लक्ष्य पर चर्चा करते हुए कस्टम हायरिंग सेंटर/ कृषि यंत्र बैंक, गोदाम निर्माण आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और उसकी महत्ता के बारे में किसानों को बताया मंच का संचालन किसान सलाहकार देवेन्द्र कुमार के द्वारा किया गया। मे. हर्ष लोक मंच, पटना के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को जागरूक किया गया। तकनीकी सत्र में वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान, कृषि विज्ञान केंद्र गंधार डॉ मुनेश्वर प्रसाद एवं ई० जितेंद्र कुमार के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसानों को कई उपयोगी जानकारी दी गई। इस मेला में कृषि यंत्र विक्रेताओं के स्टॉल पर कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। मेला में किसानों द्वारा उत्पादित मशरूम, शहद, शिमला मिर्च, आचार आदि के स्टॉल के साथ कृषि एवं संबंद्ध विभागों एवं जीविका कार्यालय का भी स्टॉल लगाया गया। कार्यक्रम में विशेषज्ञों/पदाधिकारियों के द्वारा कृषि यंत्रों का रखरखाव, जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम, समेकित कीट-व्याधि प्रबंधन, मिट्टी जांच का महत्व, उर्वरक का अनुशंसित मात्रा में प्रयोग, जैविक खेती, सूक्ष्म सिंचाई पद्धति, बागवानी फसलों यथा- फल, फूल एवं सब्जियों की वैज्ञानिक खेती आदि के बारे में तकनीकी जानकारी दी गई। मौके पर उप परियोजना निदेशक आत्मा राकेश कुमार, सहायक निदेशक रसायन मिट्टी जांच प्रयोगशाला श्रीमती श्वेता प्रिया, सहायक निदेशक प्रक्षेत्र श्रीमती इंदू सिंहा के अलावा सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार के साथ-साथ जहानाबाद जिले के सैकड़ों प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे।