देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
दिनांक 3 फरवरी को जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड के आँकोपुर में भोजपुरी एवं मगही के सुप्रसिद्ध गायक अभिषेक सिंह का तिलकोत्सव समारोह सम्पन्न।——-


*———उनके गांव आकोपुर (मखदुमपुर) में भोजपुरी, राजनीति एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े हस्तियों का जमावड़ा रहा जिनमें प्रमुख मगही गायक गुंजन सिंह, अरविंद अकेला, कल्लू सिंह, गोलू राजा आदि तथा राजनीति से जुड़े हस्तियों में शामिल होने वालों में प्रमुख रहे जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉक्टर अरुण कुमार, टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार, जहानाबाद जिला परिषद का अध्यक्ष रानी कुमारी, मखदुमपुर भाग 2 की जिला परिषद संगीता सिंह, शिक्षाविद अभिराम शर्मा , आशुतोष कुमार, लोजपा नेत्री डा इन्दु कश्यप, मखदुमपुर नगर पंचायत के रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा, जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस, डॉ रोहित राज आदि*