देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

दादा श्री बाबू रामविलास सिंह सरस्वती सम्मान से सम्मानित होंगे जिले के तीन सरस्वती पुत्र



राष्ट्रीय संगठन राष्ट्र सृजन अभियान द्वारा आगामी 13 फरवरी को जिले के जागृति ट्यूटोरियल कोचिंग संस्थान में राष्ट्ररत्न बिहार विभूति दार्शनिक चिंतक विचारक अग्रणी नेता महान स्वतंत्रता सेनानी दादा श्री बाबू रामविलास सिंह जी के 131 वें जन्मजयंती के अवसर पर दादा श्री बाबू रामविलास सिंह सरस्वती सम्मान समारोह प्रथम संस्करण का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिले के तीन विभूति सम्मानित होंगे ।

गौरतलब हो राष्ट्र सृजन अभियान एक अग्रणी राष्ट्रीय राष्ट्रवादी संगठन है जिसका उदेश्य भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत एवं “समृद्ध भारत” “वैष्णव कुटुंबकम” “नारी तू नारायणी” एवं “वन अर्थ वन स्काई वन फैमिली वन फ्यूचर “बनाने के सपने को साकार करना है।।

जहानाबाद  जिले के खलकोचक में जन्मे
राष्ट्र सृजन अभियान के संस्थापक राष्ट्र रत्न जननायक स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी नेता किसान नेता समाज सुधारक समाजसेवी एवं दार्शनिक महान स्वतंत्रता सेनानी दादा श्री बाबू रामविलास सिंह जी के द्वारा दिया गया मूल मंत्र बेटर मि बेटर वी बेटर भारत बेटर वर्ल्ड के रस्ते पर चलकर ही विकसित भारत बनेगा और शांति  स्थापित होगी ।

ज्ञात हो दादा श्री बाबू रामविलास जी द्वारा गया कलेक्ट्रेट से ब्रिटिश हुकूमत के ध्वज यूनियन जैक उतारकर कर स्वराज का झंडा लहरा दिया गया था जो आज भी राष्ट्र सृजन अभियान के पास अमूल्य निधि के तौर पर सुरक्षित है ।

विदित हो राष्ट्र सृजन अभियान द्वारा पूरे भारतवर्ष में एवं भारत के बाहर दूसरे देशों में प्रख्यात शिक्षाविद शिक्षा रत्न इतिहासकार साहित्यकार गीतकार कथाकार शोधार्थी के विलक्षण प्रतिभा के धनी विभूतियों को दादा श्री बाबू रामविलास सिंह सरस्वती सम्मान प्रदान किया जाता है ।

उसी कड़ी में राष्ट्र सृजन अभियान के केंद्रीय ज्यूरी टीम द्वारा इस वर्ष दादा श्री के पैतृक जिला जहानाबाद से तीन विभूतियों का चयन किया गया है जिसमें प्रख्यात लेखक प्रोफेसर डॉ रविशंकर शर्मा जिन्होंने हजारों कविता व सैकंडों किताबें में अपनी सेवा देने का काम किए है वहीं प्रख्यात गणितज्ञ श्री किसलय शर्मा जी जिन्होंने  हजारों फॉर्मूला बना वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके है और युवा शिक्षाविद्  श्री अनुभव सिंह जी जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगा हजारों युवा को शिक्षित करने का काम किए है ।

शामिल है जिन्हें आगामी 13 फरवरी को मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी श्री संतोष श्रीवास्तव द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा

वहीं इस कार्यकर्म की सफल आयोजन हेतु व चयनित तीनों विभूतियों को राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतराष्ट्रीय चिंतक विचारक प्रखर राष्ट्रवादी वक्ता डॉ प्रद्युम्न कुमार सिन्हा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं

वहीं कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति के तौर पर शामिल होने जा रहे युवा कवि लेखक श्री सुभाष शर्मा द्वारा कार्यकर्म की अध्यक्षता की जाएगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!