डॉक्टर के बेटे के डॉक्टर बनने पर सवाल नहीं तो नेता के बेटे का नेता बनने पर सवाल क्यों? -मांझी


केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार के राजनीति में आने का समर्थन करते हुए कहा है कि राजनीति में अच्छे लोगों को आना चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर डॉक्टर का बेटा डॉक्टर, इंजीनियर का बेटा इंजीनियर बनता है तो गर्व का विषय होता है लेकिन नेता का बेटा अगर नेता बन जाए तो इसपर सवाल खड़े होने लगता है जो कि उचित नहीं है। उन्होंने योग्य एवं पढ़े -लिखे लोगों का राजनीति में स्वागत करते हुए कहा कि राजनीति समाज और देश सेवा का एक माध्यम है और इसमें अगर कोई नेता का बेटा आता है तो उसका भी स्वागत होना चाहिए।मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत कुमार प्रतिष्ठित कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर पढ़े- लिखे युवा और स्वच्छ छवि के हैं, ऐसे में उनके राजनीति में इंट्री पर हम उसके साथ हैं। मांझी के समर्थन के बाद नीतीश के बेटे निशांत की राजनीति में आने की चर्चाओं को और बल मिलने की संभावना है। बिहार में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव है,उसके पहले केन्द्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का यह कहना । निश्चित रूप से की मायने रखता है ।