देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

बिहार कि बेटी को न्याय दिलाने को   लेकर कैंडल मार्च का हुआ आयोजन


जहानाबाद
विगत कुछ दिनों पूर्व वाराणसी में जेईई नीट की तैयारी कर रही तकिया गांव सासाराम की बेटी स्नेहा कुशवाहा की गला दबा हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिखला दिया जबकि हालात देखकर स्पष्ट था कि लड़की के साथ बलात्कार के साथ हत्या  कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश किया गया !
परिजन का आरोप है कि जब हम हमें सूचना दिया गया तब मेरे पहुँचने के पूर्व ही प्रशासन द्वारा शव का आनन फानन में दाह संस्कार कर  दिया गया ! प्रशासन का रवैया अव्यवहारिक रहते हुए लाश को परिवार को भी नही दे सका और नीपा पोती कर दिया गया।

बिहार की बेटी के न्याय दिलाने हेतु पूरे भारतवर्ष में इस तरह का कैंडल मार्च किया जा रहा है और योगी सरकार से निवेदन किया जा रहा है कि स्नेहा के कातिलों को सजा दिलाया जाए ! अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के जिला अध्यक्ष एवं कुशवाहा संघ जहानाबाद के मनीष कुशवाहा जी के नेतृत्व में कैंडल मार्च नगीना पुस्तक भंडार काको रोड से निकालकर अरवल मोड़ तक जाकर समाप्त किया गया ! इस मार्च में सैकड़ो की सँख्या में मौजूद लोगों ने एक स्वर में सरकार को चेताया कि किसी भी बच्ची के साथ इस तरह की घटना न घटे ! इस कैंडल मार्च में शामिल लोगों में नागेन्द्र मेहता,सत्येंद्र मेहरा, अनिल कुशवाहा ,शिव नारायण कुशवाहा, रत्नेश कुशवाहा, पिंटू कुशवाहा, नवीन शंकर ,नंदकिशोर कुशवाहा,धन्नजय कुमार,प्रमोद मौर्य, मुरारी मौर्य, बैजनाथ मौर्य,सर्वेश वर्मा,प्रमोद कुमार,अजीत कुशवाहा,संजीव कुमार रामउग्रह सिंह, संतोष कुशवाहा नवलेश कुशवाहा,अजय कुमार,गौतम कुशवाहा,रविन्द्र कुशवाहा,रविकांत कुमार ,रमैन सिंह  ,उदय  वर्मा ,सुरेश प्रसाद वर्मा,अशोक कुमार वर्मा, नवीन कुमार,राम भवन कुशवाहा,चन्दन कुमार वार्ड सद्स्य,शंकर वर्मा,डाॅ अमरेन्द्र कुशवाहा,व्रजेश कुमार,के साथ सैकडो कार्यकर्ता बेटी के न्याय के लिए इस कैंडल मार्च मे शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!