भारतीय डाक विभाग के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन


जहानाबाद
रास बिहारी राम , प्रवर डाक अधीक्षक ,गया प्रमंडल,गया के अध्यक्षता में भारतीय डाक विभाग के महत्वपूर्ण योजना दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत गया प्रमंडल से पांच छात्रों को 6000/- की दर से प्रत्येक छात्र को राशि प्रदान की गयी जिसमें बाल विधा मंदिर के साधना कुमारी ,पी.पी.स्कूल के आलोक कुमार ,आशीष रंजन एवं मध्य विधालय तरारी के मानस कुमार,संगीता कुमारी को उसकी मेधावी चयन के द्वारा दिया गया है | श्री राश बिहारी राम , प्रवर डाक अधीक्षक ,गया प्रमंडल,गया के द्वारा चयनित छात्रों को चेक एव प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया गया और उनके द्वारा भविष्य में भी बच्चों को इस योजना के तहत सहभगिता के लिए प्रेरित भी किया गया एव फिलाटेली स्टाम्प एव फिलाटेली डिपाजिट अकाउंट के बारे भी स्कूल के बच्चों को उनके द्वारा जानकारी दी गई साथ में सहायक डाक अधीक्षक श्री पिंटू कुमार , जहानाबाद के डाकपाल श्री अर्जुन राम,मार्केटिंग एक्सिक्यूटिव श्री अभय कुमार,डाक सहायक विपिन कुमार एव बाल विधा मंदिर के निर्देशक श्री अक्षय कुमार भी मौजूद थे |