भारती मिशन स्कूल के 5वें वार्षिकोत्सव का विधायक सुदय यादव व ट्रैफिक डीएसपी नवनीत कुमार ने किया उदघाटन


*बच्चों ने बिखेरे जलवे*
जहानाबाद
किसी भी विद्यालय के बच्चों को वार्षिकोत्सव का इंतजार रहता है इस दिन बच्चों को अपना परफॉर्मेंस दिखाने का मौका मिलता है और यही देखने को मिल रहा जहानाबाद के सोहे में अवस्थित भारती मिशन स्कूल में भारती मिशन स्कूल का 5वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,वार्षिकोत्सव का शुभारंभ जहानाबाद के विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव व ट्रैफिक डीएसपी नवनीत कुमार द्दारा किया गया।इस अवसर पर डायरेक्टर रवि कुमार निराला द्दारा आये सभी अतिथियों को बुके व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर भारती मिशन स्कूल के छात्र छात्राओं के द्दारा एक से बढ़कर एक गीत संगीत नृत्य नाट्य मंचन से आये सभी अभिभावकों को मंत्रमुग्द कर दिया।।बच्चों का परफॉर्मेंस देख सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल को गुंजायमान कर दिया।।इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक सुदय यादव ने संबोधित करते हुए बच्चों एव अभिभावकों को संबोधित किया और कहा कि अंधविश्वास से बचे अच्छी शिक्षा हासिल करें इसी से आप सबो का भविष्य उज्ज्वल बनेगा वही इस मौके पर डायरेक्टर रवि कुमार निराला व प्रिंसिपल अक्सा परवीन ने विद्यालय के पाँच वर्ष का अनुभव साझा किया और कहा कि अभिभावकों का बच्चों का विद्यालय के प्रति विश्वास ही है कि 5 वर्ष में भारती मिशन स्कूल के बच्चे सभी क्षेत्रों में अपना नाम रौशन कर रहें है।।विद्यालय के 5वे वार्षिकोत्सव पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे और शानदार कार्यक्रम का आनंद उठा रहे थे।।।