बदलो बिहार के लिए जन सम्पर्क अभियान जारी


जहानाबाद
भाकपा माले के आवाह्न पर पटना के गांधी मैदान में बदलो बिहार महाजुटान हेतु आज जिला सचिव रामाधार सिंह कांमरेड प्रदीप कुमार कामरेड वितन मांझी अभय पासवान निरंजन कुमार रामाधार विंद के नेतृत्व में जिले के काको बंधुगंज मसाढ़,ओकरी जहानाबाद भेवड़ किनारी बदहर गौरापुर सहीत विभिन्न बजार में सघन प्रचार अभियान किया गया वहां साथी नेताओं ने बताया कि आज जिले के सभी प्रखंडों ,ब्रांचो गांव में संध्या 5:00 बजे के बाद मसाल जुलूस निकाला जाएगा इस प्रचार में नेताओं ने आम लोगों से अपील करते हुए 2 मार्च 2025 को पटना के गांधी मैदान में बदलो बिहार महाजुटान में भारी संख्या में चलने को कहा साथी नेताओं ने कहा कि डबल इंजन की ताकत से चल रही लूट झूठ और अन्याय की सरकार को हटाए बिना बिहार को बदला नहीं जा सकता पिछले दो दशकों से पर्दे के पीछे से बिहार पर शासन कर रही भाजपा स्वतंत्र रूप से सत्ता में आने के लिए बेचैन है ।