असलम बाबा के सौजन्य से बंधुगंज में बुज़ुर्ग व श्रवण सम्मान समारोह का आयोजन


*बुज़ुर्गों एवं श्रवणपुत्रो को किया गया सम्मानित,की गई फूलों की बारिश*
मोदनगंज (जहानाबाद)
जहानाबाद जिले के मोदनगंज प्रखंड अंतर्गत बंधुगंज हाई स्कूल के मैदान में उस क्षेत्र के सैकड़ो वृद्ध महिलाएं एवं पुरुषों को कार्यक्रम के आयोजनकर्ता असलम बाबा के द्वारा स्वागत एवं सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में घोषी एबं मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले दर्जनों गॉव के बुजुर्ग महिला एवं पुरुष शामिल हुए जिनको असलम बाबा के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ उस इलाके से माता-पिता की असीम सेवा करने वाले कई श्रवण पुत्रों को भी असलम बाबा ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पहुँचे अथितियों ने आयोजन कर्ता का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया। साथ ही इस मौके पर आयोजन कर्ता असलम बाबा ने बताया कि इस तरह के आयोजन मैं इस क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से लगातार करते आ रहा हूं और आगे भी यह कार्यक्रम चलता रहेगा। कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है की बृद्ध मां-बाप की सेवा मान सम्मान परिवार के सभी सदस्य मिलकर करे। साथ ही साथ उन बेटों के लिए यह एक बहुत बड़ा सिख है जो कि अपने मां-बाप को बुजुर्ग अवस्था में मान सम्मान नहीं देते हैं और यहां तक की कई ऐसे भी पुत्र हैं जो वृद्धावस्था में अपने मां-बाप को बृद्धा आश्रम में छोड़ देते हैं। इस मौके पर इस कार्यक्रम में कायनात फाउंडेशन के निदेशक डॉ शकील काकबी, राजद के वरिष्ठ नेता रविकांत कुमार असगर इमाम सत्येंद्र यादव जितेंद्र यादव समेत कई गणमान्य लोग ने शिरकत किया और सभी लोगों ने इस तरह के कार्यक्रम की प्रशंसा की।