अरवल जिला अति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का जिला अध्यक्ष बने आनंद चंद्रवंशी।


अरवल मुख्यालय स्थित बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर वाचनालय सभागार में अत्यंत पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का जिला स्तरीय बैठक कर जिला कमिटी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से पूर्व जिला पार्षद रहे आनंद कुमार चंद्रवंशी को जिला अध्यक्ष चुना गया वहीं उपाध्यक्ष के रूप डॉ कृष्णा कुमार और सत्येंद्र विश्वकर्मा को चुना गया जिला महामंत्री रम्भु पंडित और जयकेश कुमार ठाकुर को चुना गया l महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष शैल देवी, जिला मंत्री दिनेश विश्वकर्मा चुना गया है lज्ञात हो की राज्यसभा के सांसद व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह अत्यंत पिछड़ा वर्ग चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ भीम सिंह के नेतृत्व में पूरे बिहार के सभी जिलों में अत्यंत पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का जिला कमिटी का गठन करना सुनिश्चित किया गया है l इसी संदर्भ में आज एक आवश्यक बैठक आयोजित किया गया है। इस बैठक मे चेतना मंच के राष्ट्रीय महामंत्री सुभाष प्रसाद एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग चेतना मंच के प्रदेश नेता जीत कुमार चंद्रवंशी और जयप्रकाश जी ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित हुए तथा सभी नव नियुक्त पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र दिया। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि जिस विश्वास के साथ मुझे अत्यंत पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का जिला की जिम्मेदारी हमे आम सहमति से दिया गया है मैं उसे बखूबी से निर्वहन करूगा और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ भीम सिंह के दिशा निर्देश मे अतिपिछड़ा समाज के उत्थान के लिए काम करूंगा, अत्यंत पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का मुख्य उद्देश्य होगा कि अतिपिछड़ा समाज एक जुट होकर राजनैतिक सता पर अपना प्रभाव स्थापित करे और सरकार सता में अपने आबादी के हिसाब से भागीदारी सुनिश्चित करे तथा अतिपिछड़ी समाज के सुख दुख में एकजुट रहना और बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर, जननायक कर्पूरी ठाकुर और एकात्म मानववाद के योद्धा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के मूल सिद्धांतों पर चल कर समाज और राष्ट्र का उत्थान करना है। इस मौके पर शैलेंद्र पंडित, डॉ वीरेंद्र प्रसाद, मुनी चंद्रवंशी, विश्वजीत कुमार, रंजय कुमार, जयराम सिंह, तारकेश्वर सिंह, संतोष कुमार, मिथिलेश कुमार ,नंदकिशोर कुमार, गुड्डू कुमार, अभिजीत कुमार, दामोदर सिंह ,सकलदीप कुमार ,जितेंद्र प्रजापति, मसूदन ठाकुर, हरेंद्र कुमार, रामदास पंडित, सुभाष कुमार राम, गोविंद कुमार, मनीष कुमार सहित कई अतिपिछड़ा समाज के गण्यमान्य लोग उपस्थित हुए।