देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

अलगना चौराहा पर होने वाला महायज्ञ को लेकर  कलस यात्रा निकाला गया



जहानाबाद
         नगरपरिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड आठ के अलगना चौराहा पर श्रीरामचरितमानस महायज्ञ एवं श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है। कथा का शुभारंभ होने से पहले आज हजारों महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। श्रद्धालुगण हरिनाम संकीर्तन करते हुए वाद्य यंत्रों और बैंड-बाजों की धुन पर नृत्य करते हुए भक्ति के भाव में चल रहे थे। जय श्रीराम के जयकारा से पूरा क्षेत्र गुंजायमान था। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
कलश यात्रा सामाजिक कार्यकर्ता एवं पार्षद प्रतिनिधि प्रहलाद भारद्वाज के नेतृत्व में श्रीराम जानकी मन्दिर अलगना चौक से प्रारंभ होकर काको मोड़, ऊँटा मोड़, मलहचक मोड़, घोड़ा अस्पताल होते हुए सोइया घाट पहुंची। जहाँ छप्पन भोग के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर श्रीमद्भागवत जी का ग्रंथ स्वरूप विराजमान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य यजमान संतोष शर्मा ने सिर पर श्रीमद्भागवत पुराण रखकर चले। आगे आगे चल रहे रथ पर विराजमान श्रीरामजानकी मंदिर के महन्त श्री कन्हैयादास जी महाराज ने कलश यात्रा का महत्व बताते हुए कहा कलश का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व हैं। श्री मद्भागवत कथा का आरम्भ करने से पहले कलश यात्रा निकाली जाती है। कलश में सारे देवता विराजमान होते हैं और कलश को महिलाओं के सिर पर रखकर भ्रमण करने से धरा सिद्ध एवं जगत का कल्याण होता है। जो कलश को धारण करता है उसकी आत्मा भी पवित्र हो जाती है। इसीलिए कलश यात्रा निकाली जाती है। इस दौरान आयोजनकर्ता संतोष शर्मा, रामानन्द शर्मा, सनोज कुमार, अजय शर्मा, अमित कुमार, उज्ज्वल कुमार, विनोद शर्मा, गोपाल कुमार, गया शर्मा, अमर कुमार, राहुल, सौरव, कन्हैया, राजू, गौतम आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!