अखिल भारतीय नाई संघ द्वारा कर्पूरी ठाकुर की मनाई गई 101वीं जयंती


जहानाबाद के ठाकुरबाड़ी में अखिल भारतीय नाइ संघ द्दारा भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101 वी जयंती सामारोह सह ज़िला सम्मेलन सांगठनिक चुनाव तथा मेधा प्रतियोगिता में चयनित छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का उदघाटन जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र यादव जहानाबाद के विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव पूर्व विधायक सूबेदार दास हम पार्टी के नेता रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा सहित अन्य अतिथियों द्दारा फीता काटकर किया गया।।कार्यक्रम की अध्यक्षता एव संचालन जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर द्दारा किया गया।।आये सभी अतिथियों ने कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया एवं उन्हें नमन किया इस अवसर पर काफी संख्या में महिला पुरूष मौजूद थे।। इस मौके पर सांसद सुरेंद्र यादव विधायक सुदय यादव पूर्व विधायक सूबेदार दास हम पार्टी के नेता चुन्नू शर्मा सहित सभी वक्ताओ ने भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा की और कहा कि गरीबों को ताक़त देने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर कोई साधारण इंसान नही थे महामानव थे उनकी दी हुई शक्ति आज भी हमलोगों में मौजूद है जिसकी बदौलत आज हमलोगो को भी बराबरी का दर्जा मिलता है।।