अधिवक्ता रमेश प्रसाद के प्रयास से ठाकुरवाली परिसर में कई मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार।


जहानाबाद
जहानाबाद संगम घाट पास बड़ी ठाकुरबाड़ी प्रांगण का जीर्णोद्धार चित्रांश रमेश प्रसाद (अधिवक्ता) की कड़ी मेहनत और लगन का फल है साथ ही श्री चित्रगुप्त सेवा संघ ने उनके हाथ को मजबूत किया, साथ ही भगवान श्री सूर्य नारायण, श्री कृष्ण भगवान एवं शंकर भगवान के दरबार में भी टाइल्स लगाने के एवं उसका सौंदर्यकरण किया गया ।
चित्रगुप्त भगवान की असीम कृपा और रमेश प्रसाद (अधिवक्ता) जिनकी मेहनत और समय का मोल नहीं लगाया जा सकता इसी का फल है , शुभसमय पर भगवान श्री गणेश एवं राजाराम ,माता सीता एवं भगवान लक्ष्मण का नया दरबार सजा और प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान धूम धाम सम्पन्न हुआ । ब्राह्मण रवींद्र मिश्रा द्वारा भगवान के पुष्प अधिवास, फलाधीवास , अन्नाधिवास, जलाधिवास, मिष्ठानधिवास एवं वैदिक मंत्रों द्वारा भगवान का आवाह्न किया गया।
उक्त अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया एवं यश के भागी बने । पावन अवसर पर रंजीत कुमार केशरी (शिवाजी पथ) अपनी पत्नी सहित प्रथम श्रोता हुए साथ ही श्री संतोष श्रीवास्तव, बिंदु भूषण जी, सुबोध कुमार अम्बर, राम बिंदु जी, अंजनी कुमार, सुरेश जी, रमेश जी संजय कुमार सिन्हा, अरविंद जी, गप्पू जी, ओमप्रकाश सिन्हा, अयाश श्रीवास्तव, चित्रांश किशन, देवांशू, ऋषि एवं कई लोगों ने भगवान का आशीर्वाद लिया ।