अभाविप एसएस कॉलेज इकाई ने सौंपा ज्ञापन, छात्रों की फीस वापसी और दोषियों पर कार्रवाई की मांग


जहानाबाद
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) एसएस कॉलेज इकाई के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, जिसमें यूजी सत्र 2022-25 तृतीय खंड में अनुसूचित जाति (एससी) एवं अनुसूचित जनजाति (एसटी) के छात्रों से लिए गए शुल्क की वापसी और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई।
ज्ञापन के दौरान अभाविप कॉलेज अध्यक्ष अंगद जी एवं कॉलेज उपाध्यक्ष अमित कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने छात्रों से लिया गया शुल्क रोक दिया है, लेकिन अभी तक उनकी फीस वापसी की कोई योजना नहीं बनाई गई है। इससे छात्र बेहद परेशान हैं, क्योंकि वे आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आते हैं।
अभाविप कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन फीस लौटाने में अनावश्यक रूप से देरी कर रहा है, जिससे छात्रों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, नामांकन पोर्टल भी बंद कर दिया गया है, जिससे छात्रों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मांगें और चेतावनी
1) कॉलेज प्रशासन दो दिनों के भीतर छात्रों की फीस वापस करे। 2.) नामांकन पोर्टल को जल्द से जल्द खोला जाए ताकि छात्रों को नामांकन में परेशानी न हो।3). छात्रों से अवैध रूप से फीस लेने के लिए दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
अभाविप कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर छात्रों की मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं, तो वे कड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान कॉलेज कई कार्यकर्ता एवं छात्र उपस्थित रहे और प्रशासन से त्वरित समाधान की अपील की।