आस्थामयी मां सती के मनाया गया 139वी पुण्यतिथि


कुर्था(अरवल) आसानी प्रखंड क्षेत्र के लारी गांव में रविवार को आस्थामयी मां सती सोनामती के 139वी पुण्यतिथि पर मां सती महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का उद्घाटन प्रख्यात शिक्षाविद मोटिवेशनल स्पीकर गुरु रहमान सर ने किया। अपने सम्बोधन में गुरु रहमान सर ने सती, सनातन, भारतीय संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लारी के सती माई कलयुग में भगवान शिव की पत्नी सती की तरह अपने पति के साथ सती हो होकर सनातन एवं भारतीय संस्कृति का संदेश पूरे मानवता को देने का किया है। इस अवसर पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि कुशवाहा ने भी मां सती के दरबार में शीश नवाया। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य डॉ राकेश कुमार, राहुल वत्स , अहमदपुर हारना पंचायत के मुखिया अमरेंद्र शर्मा, नदौरा पंचायत के मुखिया मंटू शर्मा ग्रामीण विकास शर्मा ज्ञानस्थली गुरुकुलम आवासीय विद्यालय के संस्थापक बृजेश कुमार, शक्ति कुमार चिंटू, चंदन शर्मा, कृष्ननंद शर्मा सहित हजारों श्रद्धालु भक्तजन आज माता के महोत्सव में उपस्थित हुए। विशाल भंडारा एवं हवन का आयोजन किया गया।