आज सुबह साढ़े ग्यारह बजे हेलिकॉप्टर से धरहरा पहुंचेंगे मुख्यमंत्री


जहानाबाद :
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे अरवल से सीधे हेलिकॉप्टर से सबसे पहले काको प्रखंड के मदारपुर स्थित हेलिपैड पर पहुंचेगे। वहां से धरहरा गांव पहुंचेंगे। वहां 46 करोड़ की लागत से बने ओबीसी छात्र व छात्राओं के लिए बने 520 बेड वाले छात्रावास का उद्घाटन करेंगे। बाद में धरहरा गांव में बने जल जीवन हरियाली के कुओं व गांधी पार्क का लोकार्पण करेंगे। उसके बाद वहां से काजीसराय के लिए प्रस्थान करेंगे। काजीसराय में नवनिर्मित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक (+2) विद्यालय के भवन एवं मनरेगा से निर्मित खेल मैदान का उद्घाटन करेंगे। काजीसराय से अरवल मोड़ स्थित राजाबाजार, अंडरपास के लिए प्रस्थान करेंगे। शहर में पहुंचने पर अरवल मोड़ के पास राजाबाजार अंडरपास तथा प्रस्तावित आरओबी का स्थल निरीक्षण करेंगे। उसके बाद मलहचक स्थित इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम सह स्पोर्ट्स कंप्लेक्स का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद वे परिसदन भवन पहंुचेंगे। थोड़ी देर बाद वे समाहरणालय पहुंचेंगे। वहां जीविका दीदी की रसोई का निरीक्षण करेंगे। अंत में वे कलेक्ट्रेट स्थित ग्राम प्लेक्स सभागर में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक करेंगे। दोपहर सवा दो बजे वे पुलिस लाइन से हेलिकॉप्टर में सवार होकर वापस पटना के लिए रवाना हो जाएंगे।
-लगभग ढाई सौ करोड़ की योजनाओं का होगा शिलान्यास व उद्घाटन :
मुख्यमंत्री इस पूरे कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न इलाकों में लगभग ढाई सौ करोड़ की लागत की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। वे जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉलों को भी अवलोकन करेंगे। को जिले में आगमन को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को लगातार पुख्ता कर चुका है। दरअसल डीएम अलंकृता पांडेय खुद अधिकारियों की टीम के साथ पिछले कई दिनों से सीएम के आगमन वाले निर्धारित व संभावित स्थलों पर जाकर वहां की तैयारियों का जायजा लेती रही हैं। गुरुवार को भी डीएम व कई अन्य वरीय अधिकारी मुख्यमंत्री की यात्रा को ले विभिन्न कार्यक्रम स्थलो पर पहुंचकर वहां की तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान कराने के लिए सक्रिय दिखीं। डीएम ने बताया कि लगभग 248 करोड़ रुपए से अधिक का योजनाओं का मुख्यमंत्री द्वारा शिल्यान्यास एवं उद्घाटन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को हर छोटी से छोटी बातों को लेकर कई जरूरी निर्देश देकर सबकुछ ठीक-ठाक करने की हिदायत दी। सीएम की सुरक्षा को लेकर भी प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। एसपी अरविंद प्रताप सिंह सीएम के कार्यक्रम स्थल से लेकर उनके भ्रमण के रास्तों पर सुरक्षा तैयारियों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।