देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

आगामी 02 मार्च को पटना के गांधी मैदान मे आयोजित है “बदलो बिहार महाजुटान”


जहानाबाद



सत्ता हङप की भाजपाई साजिश को परास्त करें तथा न्यायपूर्ण नया बिहार के लिए संघर्ष तेज करने के आह्वान के साथ आगामी 02 मार्च 2025 को राजधानी पटना के गांधी मैदान मे भाकपा-माले के बैनर तले *”बदलो बिहार महाजुटान”* होगा जिसमें मुख्य वक्ता पार्टी के महासचिव काॅमरेड दीपंकर भट्टाचार्य सहित कई राष्ट्रीय नेतागण भाग लेंगे ! इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए घोसी विधानसभा क्षेत्र के गांव -गांव में ग्रामीण बैठक कर बदलो बिहार महाजुटान मे शामिल होने के लिए आह्वान किया जा रहा है ! साथ ही साथ इस कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए बाजारों में “तोरण द्वार” लगाए गए हैं ! घोसी विधायक काॅमरेड रामबली सिंह यादव अब तक विधानसभा क्षेत्र के सैकडों गांव में पहूंचकर बदलो बिहार महाजुटान का संदेश दे चुके हैं !

*मोदनगंज प्रखंड के* साईस्ताबाद, चंधरिया, देवरा, टङवां, मसाढ़ व अनतपुर तथा *हूलासगंज प्रखंड के* केऊर मुस्लिम टोला, बाजार, पिंड व बौरी-बेलदारी मे आयोजित “ग्रामीण बैठक” को संबोधित करते हुए घोसी विधायक काॅमरेड रामबली सिंह यादव ने कहा कि नीतीश राज ने महिलाओं को सबसे अधिक ठगा है ! मिड-डे-मिल कार्यकर्त्ताओं को साल में केवल दस महीने के लिए हर रोज मात्र 50 रुपये मिलते है !





घोसी विधायक काॅमरेड रामबली सिंह यादव ने अंत में कहा कि हर सूचकांक यही बताता है कि बिहार देश के सबसे गरीब और पिछङे राज्यों में है ! उद्योग रहित हो चुके राज्य में खेती करना भी घाटे का काम है ! एपीएमसी ऐक्ट व कृषि बाजार समितियों की पुनर्बहाली नहीं हुई और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल बिक्री सपना बना हुआ है !








*”बदलो बिहार महाजुटान” के प्रचार प्रसार के लिए आयोजित “ग्रामीण बैठकों” को घोसी विधायक काॅमरेड रामबली सिंह यादव, भाकपा-माले मोदनगंज प्रखंड सचिव वितन मांझी, माले जिला कमिटी सदस्य जगदीश पासवान, दिलीप बिंद, श्याम पाण्डेय, माले नेता मनोज वर्मा, अभय पासवान सहित कई प्रमुख नेतागण शामिल थे !*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!