3 बेटियों के साथ महिला ने खाया जहर , सदर अस्पताल में चल रहा ईलाज


जहानाबाद
महिला और उनकी तीनों बेटियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां छोटी बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है। महिला के इस कदम से मोहल्ले के लोग भी हैरान हैं। पूरे इलाके में इस घटना की चर्चा हो रही है।जहानाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जाफरगंज मोहल्ले में पति से झगड़ने के बाद महिला ने जहर खा लिया और अपने 3 बेटियों को जहर खिला दिया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके के लोगों ने महिला और उसकी तीनों बेटियों को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों की टीम ने सभी का इलाज शुरू किया।मिली जानकारी के अनुसार जाफरगंज मोहल्ला निवासी गुड्डू अंसारी की पत्नी अजूबा आरा ने पारिवारिक कलह से तंग आकर खौफनाक कदम उठा लिया। कोल्ड ड्रिंक्स में जहर मिलाकर उसने अपनी तीनों बेटियां सारिका, आरजू और अरीना को जहर पिला दिया और खुद भी जहर मिलाया हुआ माजा कोल्ड ड्रिंग्स पी लिया। जिसके बाद चारों की स्थिति बिगड़ने लगी। इस घटना की जानकारी जैसे ही मोहल्ले वालोंं को हुई वो तुरंत चारों को सदर अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है लेकिन छोटी बेटी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। महिला का पति जयपुर में सिलाई का काम करता हैं। अभी वो अपने घर जहानाबाद आया हुआ है। घर पर किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद उनकी पत्नी अजूबा आरा ने सभी बच्चियों के साथ जहर पी ली। इस मामले में एक बच्ची ने बताया कि उसकी मां बाजार से माजा का एक बोतल लेकर आई थी और उसमें कुछ मिला कर सभी बहनों को पीने के लिए दे दी। बच्ची ने कहा कि उसे माजा का स्वाद अच्छा नहीं लगा इसीलिए वह थोड़ा ही पी पाई थी।