04 फरवरी से 10 फरवरी, तक ’’निःशुल्क कैंसर रोग स्क्रीनिंग-सह-परामर्श शिविर’’ का आयोजन


जहानाबाद
जहानाबाद जिले में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय द्वारा सदर अस्पताल परिसर स्थित, जी0एन0एम0 प्रशिक्षण संस्थान, जहानाबाद में स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया गया। इस दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं एवं आम जनता को कैंसर से बचाव हेतु जागरूक किया गया। जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर दिनांक 04 फरवरी से 10 फरवरी, 2025 तक ’’निःशुल्क कैंसर रोग स्क्रीनिंग-सह-परामर्श शिविर’’ का आयोजन किया जायेगा। विशेषकर महिलाओं में होने वाली स्तन एवं गर्भाशय के मुख वाला कैंसर तथा मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप का स्क्रीनिंग अनिवार्य होगा।
उक्त अवसर पर कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, विधायक, जहानाबाद विधानसभा/ सतीश कुमार दास, विधायक, मखदुमपुर विधानसभा/ रामबली सिंह यादव, विधायक, घोषी विधानसभा/उप विकास आयुक्त, जहानाबाद/डॉ0 देवेन्द्र प्रसाद, सिविल सर्जन, जहानाबाद/डॉ0 अजय कुमार, प्रभारी गैर संचारी रोग पदाधिकारी, जहानाबाद/डॉ0 प्रमोद कुमार सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जहानाबाद/प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रा0स्वा0केन्द्र, सिकरिया/जिला कार्यक्रम प्रबंधक/जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट, जिला स्वास्थ्य समिति, जहानाबाद/एफ0एल0सी0, जिला गैर संचारी रोग कार्यक्रम, जहानाबाद/होमी भाभा कैंसर संस्थान का चिकित्सीय टीम/प्राचार्या, कस्तुरबा गांधी विद्यालय, जहानाबाद/एस0एम0ओ0 एवं एफ0एम0 डबलू0एच0ओ0)/एस0एम0सी0 एवं बी0एम0सी0 (यूनिसेफ)/वैक्सीन मैनेजर (यू0एन0डी0पी0), जहानाबाद इत्यादि उपस्थित थे।