विश्वनाथ शरण मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन


घोषी (जहानाबाद)
घोसी हाई स्कूल के खेल मैदान में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी स्व. विश्वनाथ शरण की स्मृति में आयोजित विश्वनाथ शरण मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अभिराम शर्मा ने उद्घाटनकर्ता के रूप में और हम पार्टी के नेता राजेश रंजन एवं जिला अध्यक्ष मनीष कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। सभी आगत तिथियां को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया विश्वनाथ सिंह फाउंडेशन के संस्थापक मैथिली शरण के द्वारा l
उद्घाटन मैच में काको की टीम ने जहानाबाद को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहले हाफ में काको की टीम ने एक गोल कर बढ़त बना ली, जिसे उन्होंने दूसरे हाफ में एक और गोल से और मजबूत किया। जहानाबाद की टीम पूरी कोशिश के बावजूद वापसी नहीं कर सकी और इस हार के साथ उनका टूर्नामेंट सफर समाप्त हो गया।
आयोजन समिति के सचिव बैद्यनाथ शरण ने बताया कि इस टूर्नामेंट में जिले की कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं और प्रत्येक रविवार को रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट के आयोजन में प्रमुख रूप से कुमार गौतम, अप्पू जी, राजेश पटेल, पप्पू यादव, रामबाबू, समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों का योगदान रहा।
मैच के अंत में दोनों टीमों को प्रोत्साहन राशि एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। दर्शकों के उत्साह और रोमांचक मुकाबले से टूर्नामेंट का माहौल जोश से भरपूर रहा। आयोजकों ने टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और आगे के मुकाबलों में और रोमांच की उम्मीद जताई।