देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
तटवासी समाज न्यास ने नीति आयोग-एवीए की साझेदारी का किया समर्थन,


जहानाबाद
बाल विवाह मुक्त बनाने काने नीति आयोग -एवीए की साझेदारी का किया है समर्थन।
एवीए और तटवासी समाज न्यास 250 से भी ज्यादा गैरसरकारी संगठनों के नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन के सहयोगी हैं।नीति आयोग बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा व सशक्तीकरण के लिए 12 राज्यों के 73 आकांक्षी जिलों में करेगा एवीए का सहयोग।स्कूल नहीं जा पा रहे बच्चों को शिक्षा और कौशल विकास के अवसरों से और हाशिये के परिवारों को जनकल्याण योजनाओं से जोड़ा ।तटवासी समाज न्यास के जनक कन्हैया कुमार सिंह ने कहा कि इस कदम से उनकी कोशिशों को एक नई उर्जा और गति मिली है और वे जहानाबाद जिला को बाल मजदूरी, बाल विवाह, बच्चों की ट्रैफिकिंग और बाल यौन शोषण जैसे बच्चों के खिलाफ सभी तरह के अपराधों से मुक्त कराने के प्रयासों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।