ठंड से बचाव के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, काको ने किया सुलेमानपुर पंचायत में कंबल का वितरण


जहानाबाद
जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे के द्वारा ठंड एवं शीतलहरी के दौरान जिलावासियों /आम जनों को ठंड से राहत मिल सके ,इसके लिए बचाव के प्रयास के तहत कई कदम उठाए जा रहे हैं।
इस क्रम में आज प्रखंड विकास पदाधिकारी ,काको के द्वारा सुलेमानपुर पंचायत में 56 निर्धन, असहाय तथा वृद्धजनों के बीच कंबल का वितरण किया गया।बताते चले की समाज कल्याण विभाग के वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत कंबल का वितरण निरंतर किया जा रहा है।
जिला के नगर परिषद क्षेत्र , जहानाबाद मे भी कंबल का वितरण कार्यपालक पदाधिकारी के स्तर से किया जा रहा है । नगर परिषद के स्तर से भी 100 से ज्यादा कंबलों का वितरण जरूरतमंदों के बीच किया गया है।
इसके साथ ही जिला पदाधिकारी के द्वारा लगातार संबंधित पदाधिकारियों से रैन बसेरा में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं एवं अलाव की व्यवस्था के बारे में भी दैनिक समीक्षा की जा रही है।
सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा को भी निर्देश जारी किया गया है कि कंबल वितरण की निरंतरता को बनाए रखेंगे, साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर आश्रयहीन भिक्षुकों एवं वृद्धजनों को वृद्धाश्रम में आवासन की व्यवस्था करें।