सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की सफलता को लेकर की गई बैठक


काको (जहानाबाद)
जहानाबाद के काको प्रखंड कार्यालय के सभागार में फेथ लीडर के साथ बैठक की गई । बैठक में पीरामल फाउंडेशन के विनोद कुमार सिंह ने बताया कि, फाइलेरिया की रोकथाम के लिए प्रत्येक वर्ष 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाता है इस कार्यक्रम में एल्बेंडाजोल तथा डी ई सी की गोली खिलाई जाती है यह दवा 2 वर्ष से ऊपर उम्र के सभी लोगों को खिलाया जाता है ।
उन्होंने बताया की फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है इससे बचाव के लिए यह दवा उपयुक्त है, जो आशा कार्यकर्ता के द्वारा घर-घर जाकर खिलाया जाता है ।
सभी फेथ लीडर से आग्रह किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के तहत सभी लोगों को दवा खिलाने को लेकर जागरूक करेंगे ।
बैठक के दौरान सभी ने संकल्प लिया की फाइलेरिया जो लाइलाज बीमारी है इससे बचाव के लिए आम जनों को दवा खिलाने के लिए जागरूक करेंगे ।