सोनू रजक को बनाया गया युवा जदयू के प्रदेश सचिवजदयू नेताओं ने दी बधाई


रिपोर्ट, संजय सोनार
कुर्था (अरवल) स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सचई गांव निवासी जनता दल यू के युवा नेता सोनू रजक को बिहार प्रदेश युवा जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव चुना गया। इस मौके पर बिहार प्रदेश युवा जदयू के प्रदेश सचिव सोनू रजक ने कहा कि पार्टी ने हमें जिस उद्देश्य से इस ओहदे पर बिठाया है मैं आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि पार्टी के उद्देश्यों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। वहीं उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल पार्टी के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह को हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि मैंने अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत जनता दल यूनाइटेड से ही की है और एक सच्चे सिपाही के तौर पर पार्टी के लिए कार्य करते रहा हूं जिसका प्रतिफल है कि पार्टी ने हमें इस लायक समझा कि हमें प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत किया उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के उद्देश्यों को धरातल पर उतारने का प्रयास करूंगा इस मौके पर सोनू रजक को युवा
जदयू के प्रदेश सचिव चुने जाने पर जदयू पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा, राजनाथ महतो, जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रवि शंकर कुमार प्रसाद समेत कई जदयू नेताओं ने युवा जदयू के प्रदेश सचिव सोनू रजक को बधाई दी है।