स्नातक द्वितीय खण्ड की परीक्षा हुई प्रारंभ।


जहानाबाद
स्थानीय एस. एस. कॉलेज, जहानाबाद में मगध विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित स्नातक द्वितीय खण्ड की परीक्षा आज से प्रारंभ हो गई। आगामी 25 जनवरी तक संचालित होने वाली परीक्षा प्रति दिन दो पालियों में ली जा रही है। परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में 681 परीक्षार्थियों ने भाग लिया , वहीं दूसरी पाली में 357 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। दोनों पालियों को मिला कर 26 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।इसी क्रम में विश्वविद्यालय के द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक डॉ० यास्मीन बानो ने परीक्षा केंद्र का दौरा किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त हो रही परीक्षा पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने परीक्षा कार्य से जुड़े कर्मियों को यथोचित निर्देश भी दिया। सुचारू रूप से चल रहे इस परीक्षा में परीक्षार्थियों ने भी परीक्षा केंद्र पर साफ़ सफाई ,स्वच्छ जल , शौचालय , अबाध बिजली व फर्स्ट ऐड आदि की व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की। एस. एस. कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ० कमल कुमार ने बताया कि हमारे परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी स्वत: ही अनुचित साधनों के प्रयोग से परहेज़ कर रहे हैं, जो कि उनके सुखद भविष्य का शुभ संकेत है। सहायक परीक्षा नियंत्रक सुबोध कुमार सुमन ने बताया कि साफ़-सुथरी परीक्षा के मामले में हमारे महाविद्यालय का सुदीर्घ व गौरवशाली इतिहास रहा है।एस.एस कॉलेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक प्रो० (डॉ०) कृष्णानंद भी निरीक्षण के दौरान मोजूद रहे। उन्होंने भी कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर अपनी अडिग प्रतिबद्धता दोहराई।