देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

शिव परिवार एवं शनिदेव मंदिर स्थापना समारोह में उमडा भक्तों का भीड़,


ठाकुरवाडी (जहानाबाद)

दिनांक 22.01.2025 से 31.01.2025तक दस दिवसीय स्थापना समारोह लगतार है जारीlभगवान  शिव एवं शनिदेव मंदिर स्थापना समिति के  अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह एवं सचिव सोहन प्रसाद कक्कू एवं कोषाध्यक्ष अनुप कुमार कुश ने संयुक्त रूप से बताया कि जहानाबाद शहर में बडी ठाकरबाडी स्थित संगम पर आम जनता की इच्छा के अनुरूप मंदिर का नामकरण त्रिदेव मंदिर किया गया है,जिसके मुख्य पुजारी पंडित अरविन्द मिश्र हैंlउन्होंने बताया कि इस मंदिर का स्थापना वर्ष 1952 के जेष्ठ माह में स्व.रामावतार लाल पिता स्वःजगदेव सहाय द्वारा किया गया था और यह जीर्णशीर्ण हो गया था,जिसे हमलोगों ने मंदिर निर्माण समिति बनाकर इसका जीर्णोद्धार करके इसे जनसहयोग से भव्य मंदिर निर्माण कर रहे हैं l उन्होंने बताया कि मंदिर में शिव भगवान का करीब डेढ टन का एवं नन्दी का साढे तीन टन का मूर्ति स्थापित किया गया है,जो आकर्षण का केन्द्र है,इसके अलावा भगवान गणेश,कार्तिकेय,पार्वती,कुबेर, शनिदेव एवं महामृत्युंजय महादेव भगवान के भव्य मूर्तियां भी स्थापित किया गया है एवं इन सभी मूर्तियों का पट दिनांक 31जनवरी को खोला जायेगा l मंदिर कमिटी के सदस्य धर्मवीर कुमार,मनोज कुमार,आलोक श्रीवास्तव,सुरज कुमार एवं मुख्य पुजारी पंडित अरविन्द मिश्रा ने बताया कि 21 जनवरी से प्रतिदिन संध्या पाँच बजे से रात्रि साढे नौ बजे तक अयोध्या धाम से आये संत प्रभु दास जी महाराज का प्रवचन होता है,जिसमें भगवत महिमा के सम्बन्ध में भक्तो को बताया जाता है और प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में स्त्री पुरूष भक्त उनके प्रवचन को सुनने आते हैं और लाभ उठाते हैं,उन्होंने बताया कि यह प्रवचन 31जनवरी तक चलेगा,उस दिन भव्य भण्डारा का आयोजन किया गया है और उसी दिन सभी मूर्तियां का पट खुलेगा l  इस अवसर पर संवाददाता ने देखा कि यज्ञ मंडप में मूर्ति स्थापना हेतु पुजा समारोह निरन्तर चल रहा है और सैकड़ो स्त्री पुरूष उस यज्ञ मंडप का परिक्रमा कर रहे हैंl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!