देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
शिक्षक राज कुमार प्रसाद के अवकाश ग्रहण करने पर विदाई समारोह का आयोजन


घोषी (जहानाबाद)
घोसी प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय घोसी में शिक्षक राजकुमार प्रसाद की सेवानिवृति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया . प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रखंड के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक शामिल हुए. प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ने सेवानिवृत शिक्षक को जीवन की दूसरी पारी के लिए शुभ कामना देते हुए उनके कुशल स्वास्थ्य की कामना की. सेवानिवृत शिक्षक को विद्यालय परिवार की ओर से अंगवस्त्र, चादर, रामायण देकर सम्मानित किया गया तथा सभी शिक्षकों एवं छात्र- छात्राओं ने भी पुष्प गुच्छ एवं भेंट देकर विदाई दी गई. इस अवसर पर अन्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, फैज अख्तर, मिथलेश प्रसाद, विजय कुमार, सहेंद्र कुमार, राजेंद्र शर्मा सहित विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं छात्र उपस्थित थें.