सांसद ने मृतक के परिवार से मिलकर दी सांत्वना


जहानाबाद
सांसद डॉ सुरेन्द्र प्रसाद यादव गुरूवार को जिले के विभिन्न गांवों में जाकर मृत हुए लोगों के परिवारों से मिलकर शोक प्रकट करते हुए सांत्वना दी। सबसे पहले सांसद रतनी फरीदपुर प्रखंड के झुनाठी खुर्द गांव पहुंचे, जहां मृतक बीएसएफ के जवान के परिवारों से मिलकर सांत्वना दिया। किन्दुई गांव में मृतक अमरेश कुमार एवं सलेमापुर गांव निवासी कौलेश्वर विन्द के पुत्र मृतक सुजीत कुमार के परिवारों से मिलकर सांत्वना दिया। सांसद ने सभी शोकाकुल परिवारों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य से काम लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी हम आपके साथ हैं। साथ हीं हर संभव मदद का भरोसा दिया। सांसद ने कहा कि क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति मेरे परिवार के समान हैं। इनके दुख में शामिल होना मेरा कर्तव्य है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवार को वियोग सहन करने की शक्ति दें। इस मौके पर सांसद के साथ प्रतिनिधि धर्मपाल सिंह यादव, प्रवक्ता डॉ शशिरंजन उर्फ पप्पू यादव, पप्पू मल्ल्कि, युवा जिलाध्यक्ष पिन्टू उर्फ छोटू यादव, सतीश देवरिया, सियाराम यादव, अनिल पासवान, वकील यादव, विजय गोस्वामी, विश्राम कुमार, शेखर कुशवाहा, संजीव कुशवाहा सहित कई लोग मौजूद थे।