सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर जारी है ,जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम


जहानाबाद
जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री राहुल कुमार की अध्यक्षता में दिनांक 18.01.25 को सड़क सुरक्षा, चालन विनियमन एवं नए मोटर वाहन अधिनियम के प्रति जागरूकता हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई।
जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राहुल कुमार ने बताया सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर जिले में अनेकों गतिविधियां संचालित की जा रही है, इसी परिपेक्ष्य में जहानाबाद सदर प्रखंड के सिकरिया वाहन चालक प्रशिक्षण केन्द्र पर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा, चालन विनियमन एवं नए मोटर वाहन अधिनियम के आलोक में चालकों के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
*सड़क सुरक्षा माह* के अवसर पर सदर अस्पताल, जहानाबाद में दिनांक 20 जनवरी, 2025 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ,आप इस रक्तदान शिविर में भाग लेकर इस जनकल्याणकारी कार्यक्रम का हिस्सा बने।
मोटर यान निरीक्षक, श्री वृजकिशोर कुमार एवं प्रवर्तक अवर निरीक्षक ,श्री मृत्युंजय कुमार द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विस्तृत जानकारियां साझा की गई।