सड़क सुरक्षा माह 2025 के अवसर पर जिले के कई विद्यालयो में शपथ ग्रहण ,निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन


जहानाबाद
सचिव, परिवहन विभाग-सह- सदस्य सचिव, बिहार सड़क सुरक्षा परिषद, पटना, श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं जिला पदाधिकारी, श्रीमती अलंकृता पांडेय के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह 2025 के अवसर पर आज राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय, जहानाबाद, द. विंग्स फाउंडेशन एकेडमी स्कूल, जहानाबाद तथा मुरलीधर इंटरस्तरीय विद्यालय, जहानाबाद में रोड सेफ्टी, हेलमेट, सीटबेल्ट इत्यादि एवं सड़क सुरक्षा अधिनियम के बारे में बच्चों को जागरूक करने हेतु वाद विवाद प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया की गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर परिवहन विभाग जहानाबाद के झांकी में उपरोक्त पेंटिंग का प्रदर्शन किया जाएगा, ताकि अन्य छात्र भी प्रोत्साहित होकर अपनी रचनात्मक कला को विकसित करें और अधिक से अधिक लोग सड़क सुरक्षा से जागरूक हो ।
उपरोक्त सभी विद्यालयों के छात्रों, शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों को सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर शपथ ग्रहण दिया गया। साथ ही अपर जिला परिवहन पदाधिकारी सुश्री करिश्मा सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के पालन, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग तथा ट्रैफिक नियमों की जानकारी साझा की गई। छात्र-छात्राओं के बीच सड़क सुरक्षा विषय पर रंगोली, वाद विवाद एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, विद्यालय के छात्रों द्वारा अपनी-अपनी सूझबूझ से अपने रचनात्मकता गतिविधियों का परिचय दिया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों जैसे ट्रैफिक नियमों का पालन, सड़क पर सुरक्षित चलने के उपाय, दुर्घटनाओं से बचाव आदि को खूबसूरती से चित्रित किया। निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने विचारों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया और सड़क सुरक्षा को लेकर समाज में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।