रेडक्रॉस सोसाइटी जहानाबाद ने मखदुमपुर के खरौना के साधुग्राम में बांटा कम्बल


खरौना ,मखदुमपुर(जहानाबाद)जहानाबाद
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी,जहानाबाद द्वारा मखदुमपुर प्रखंड के खरौना टोला साधु ग्राम में अति जरूरतमंद 155 लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया।कम्बल वितरण का कार्यक्रम ठंड के मौसम में वंचित और जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
ज्ञात रहे कि खरौना टोला साधु ग्राम,जो दलित समुदाय का गांव है,मुख्यतः मांझी जाति के लोगों का निवास स्थान है।यह समुदाय सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से अत्यंत पिछड़ा हुआ है।सर्दी के इस कठिन समय में उन्हें विशेष सहायता की आवश्यकता थी। इसीलिए रेडक्रॉस सोसायटी,जहानाबाद के चेयरमैन डाॅ.सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर इस गांव के 155 परिवार को चिह्नित किया गया और आज उनके बीच जाकर सोसायटी के वाइस-चेयरमैन इबरार अहमद, सचिव राजकिशोर प्रसाद, प्रबंध कार्यकारिणी समिति सदस्य रणजीत राजन, रजनीश कुमार के हाथों कम्बल वितरण कार्य सम्पन्न हुआ।इस मौके पर मौजूद रेडक्रॉस सोसायटी,जहानाबाद के प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सोसायटी भविष्य में भी उनकी हर संभव सहायता करने के लिए तत्पर रहेगी।साथ ही,इस अवसर पर शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़े मुद्दों पर भी ग्रामीणों को जागरूक किया।रेडक्रॉस सोसायटी,जहानाबाद की पहल ने न केवल जरूरतमंदों को ठंढ से राहत दी,बल्कि उनके बीच सामाजिक सुरक्षा और सहायता की भावना भी विकसित की।कम्बल पाकर ग्रीमीणों के चेहरे खिल उठे।रेडक्रॉस का उद्देश्य भी जरूरतमंदों के बीच जाकर खशी बांटना है,यह बात रेडक्रॉस सोसायटी,जहानाबाद के सचिव, राजकिशोर प्रसाद ने बताया।