राष्ट्रीयबालिका दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन


जहानाबाद
…………………………
अभियान स्वयंसेवी संस्था केसातवाधन में आजदिनांक 24 जनवरी 2025 को जहानाबाद जिला के मुठेर गांव मैं बालिका दिवस के अवसर परगोष्ठी का आयोजन चांदनी कुमारी के अध्यक्षता मेंकिया गया जिसमें27 बालिकाओं ने भाग लेकरअपने अपने विचार रखें ।
आयोजन को संबोधित करते हुए अभियान के शैलेंद्र कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस भारत में हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है। 24 जनवरी के दिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नारी शक्ति के रूप में याद किया जाता है। इस दिन इंदिरा गांधी पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में कर्यभाल संभाला था। इसलिए इस दिन को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इसकी शुरुआत महिला एवं बाल विकास, भारत सरकार ने 2008 में की थी। इस दिन को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें सेव द गर्ल चाइल्ड, चाइल्ड सेक्स रेशियो, और बालिकाओ के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षित वातावरण बनाने सहित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना शामिल है।
कार्यक्रम क्या आयोजन में चांदनी कुमारी नेहा कुमारी नंदनी कुमारी रूनी कुमारी अनिता कुमारीरंजू कुमारीआदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।