राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।


जहानाबाद
जिला प्रशासन के निर्देश पर एस. एस.कॉलेज, जहानाबाद में पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में नागरिकों के बीच मतदान को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मतदान का शपथ दिलाया गया। महाविद्यालय के वित्तेक्षक एवं आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक डॉ० विनोद कुमार रॉय ने छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय परिवार के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सदस्यों के उत्साहित समूह को मतदान का शपथ दिलाया। लोकतांत्रिक महत्व के इस मतदाता शपथ कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्राचार्य प्रो०(डॉ०) दीपक कुमार ने मतदान के बहुआयामी व दूरगामी महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि आपके द्वारा दिया गया एक -एक बेशकीमती वोट शासन की दशा और दिशा तय करने में सफल सिद्ध होगा।
मंच संचालन कर रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो० प्रवीण दीपक ने कहा कि हमें न केवल अपने मताधिकार का प्रयोग और सदुपयोग जरूर करना चाहिए, अपितु समाज में हमारे आस-पास के लोगों को इसके प्रति शिक्षित भी करना चाहिये। पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रो० (डॉ०) कृष्णानंद ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में शामिल होकर अपने मतदान के द्वारा आदर्श प्रतिनिधियों का चुनाव कर सकते हैं।इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर आए मास्टर ट्रेनर पुरुषोत्तम कुमार एवं मनोज कुमार ने 18 वर्ष के हो चुके युवाओं से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील भी की ,साथ ही मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराया। इस अवसर पर मौजूद रहने वालों में पीरामल फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम लीडर धनंजय कुमार तथा डिजिटल भारत कोलैबोरेशन की जिला कार्यक्रम लीडर श्रेया कुमारी, सुबोध कुमार सुमन,अनिल कुमार द्विवेदी, नीरज कुमार आदि मौजूद रहे।