राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 के अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा एक आर्दश मतदाता बनने हेतु शपथ दिलाई गई



जहानाबाद
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा समस्त जिलावासियों विशेषकर युवा मतदाताओं को शुभकामना दी गई। साथ ही निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी एल ओ को सम्मानित करते हुए शपथ दिलाया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा सर्व प्रथम कार्यक्रम का विधिवत दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य निर्वाचकों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है। साथ ही साथ निर्वाचकों को एक अच्छे एवं स्वच्छ छवि के प्रतिनिधित्व चुनने हेतु मतदान के लिए जागरूक करना है। विश्व के इस सबसे बड़ी लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक मतदाता को अपने भागीदारी हेतु संकल्प लेना चाहिए। मतदान एकमात्र ऐसा साधन है जिस देश की जनता स्वयं अपने देश का विकास निर्धारित कर सकती है। जिला पदाधिकारी द्वारा युवा मतदाताओं से अपील किया गया कि वह देश की निर्वाचन प्रक्रिया को जाने, समझे और निर्वाचनों के दौरान निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। साथ ही समाज के सभी वर्गों को मतदान की प्रक्रिया प्रति जागरूक करने और मतदान का महत्व बताते हुए युवाओं को आगे आना चाहिए। मताधिकार का ताकत से जनता योग्य व्यक्ति को चुन सकते हैं जो समाज और क्षेत्र का विकास कर सके। साथ ही समाज के सभी वर्गों को मतदान के प्रति जागरूक करने और मतदान का महत्व बताने हेतु युवाओं को आगे आना चाहिए। इस अवसर पर मैं अपने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा विशेष रूप से मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी को बधाई देना चाहूंगी जिसने प्रयासों से जहानाबाद जिले में निर्वाचन सूची का स्वच्छ, सभी मानकों पर अत्यंत बेहतर होता गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि आने वाले निर्वाचन में थर्ड जेंडर को अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में जोड़ने का प्रयास करें। साथ ही लैंगिक अनुपात को 922 तक पहुंचने का प्रयास करे। मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु हर संभव प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए सभी योग्य मतदाताओं का नाम निर्वाचक सूची में आवश्यक रूप से जोड़ने का प्रयास सभी बी एल ओ करे।
कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 के संदेश के भी प्रसारण किया गया।
अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के आधार पर निर्वाचन सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के क्रम में जिले में 5951 पुरुष मतदाता एवं 6691 महिला मतदाता तथा शून्य तृतीय जेंडर इस प्रकार कुल 12642 के नाम निर्वाचक सूची में जोड़े गए। साथ ही घर-घर जाकर सत्यापन कर तथा पी.एस.ई. एवं डी.एस.ई. के आलोक में मृत, स्थानांतरित एवं दोहरी प्रविष्टि का सत्यापन कर उनके नियमानुसार विलोपन की कार्रवाई भी की गई।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के क्रम में जिला अंतर्गत 1170 मृत निर्वाचकों, 782 स्थानांतरित निर्वाचित को तथा 212 डुप्लीकेट निर्वाचको के नाम निर्वाचन सूची से नियमानुसार विलोपित किए गए ।
वर्तमान में जहानाबाद जिला अंतर्गत कुल निर्वाचकों की संख्या 828481 है , जिसमें 435723 पुरुष मतदाता, 392737 महिला मतदाता तथा 21 तृतीय जेंडर की निर्वाचन हैं। जिला अंतर्गत 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 9418 निर्वाचन है। युवाओं का मतदान बनना अब बहुत आसान हो गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता के पंजीकरण हेतु 04 अहर्ता तिथियां निर्धारित की गई है जिसमें प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर की तिथि निर्धारित है। नए प्रावधानों के अनुसार अब मतदाताओं को साल में चार बार मतदाता सूची के नाम में शामिल करने का मौका मिल सकता है, जिस तिमाही में उनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो जाएगी उनका नाम मतदाता सूची में शामिल हो जाएगा। 17 वर्ष के आयु के लिए अग्रिम आवेदन की सुविधा प्राप्त है। जागरूक मतदाता हमारे समृद्ध लोकतंत्र की रीड है। चुनाव के उच्च मतदान प्रतिशत इससे एक नया आयाम देगा।
विदित हो कि विगत लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के दौरान जिले में 53. 24% एवं विगत विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के दौरान जिले में 54.80 प्रतिशत मतदान दर्ज की गई थी, जबकि लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान जहानाबाद जिले में 56.03% मतदान हुआ है जो कि निर्वाचन के प्रति युवाओं एवं आम जन मानस की बेहतर होती की मानसिकता को दर्शाता है। महिला निर्वाचन सहित सभी निर्वाचकों से अनुरोध है कि विधानसभा आम निर्वाचन 2020 एवं आगामी निर्वाचनों में भी इसी तरह सक्रिय भागीदारी करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग कर जिले के मतदान प्रतिशत में वृद्धि लाए। निर्वाचन सूची के स्वास्थ्य संबंध सभी मानकों पर जिले में उल्लेखनीय कार्य हुआ । निर्वाचक सूची में विद्यमान त्रुटियों के निराकरण की दिशा में भी सराहनीय कार्य किया गया है। इस कार्य के नागरिक एवं निर्वाचन के रूप में आप सभी से भी सहयोग की कामना करती हूं तथा आप सभी को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक शुभकामना देती हूं।
बी.एल.ओ., 218-मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र श्री जितेन्द्र कुमार द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर संबोधन भाषण दिया गया। अपर समाहर्ता श्री ब्रजेश कुमार द्वारा 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोग द्वारा निर्धारित थीम *”Nothing like voting, I Vote for Sure” “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम”* पर जानकारी साझा की गई। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के स्वरूप में मनाया जाता है। इसकी राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरुआत वर्ष 2011 से हुई तथा इस प्रथम राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया गया।
जहानाबाद जिला अंतर्गत 216 जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के रतनी फरीदपुर प्रखंड अंतर्गत मतदाता केन्द्र संख्या 12 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, डिहुरी के बीएलओ श्री दिलीप कुमार को, मतदाता केन्द्र संख्या 32 आंगनबाड़ी केंद्र, रीता बिगहा के बीएलओ श्री कैलाश कुमार को, मतदाता केन्द्र संख्या 90 आंगनबाड़ी केंद्र भवन दयाल चक के बीएलओ मो० शकील अहमद को, मतदाता केन्द्र संख्या 100 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कखौरा के बीएलओ श्री शिव कुमार को, जहानाबाद सदर प्रखंड के मतदाता केन्द्र संख्या 136 कन्या प्राथमिक विद्यालय, खिदरपुर उत्तर भाग के बीएलओ श्री जगदीश कुमार को, मतदाता केन्द्र संख्या 157 पटेल पुस्तकालय भवन सिकरिया के बीएलओ श्री निरंजन कुमार को, मतदाता केन्द्र संख्या 311 मध्य विद्यालय, अमैन के बीएलओ श्री धर्मेन्द्र कुमार भारती को, मतदाता केन्द्र संख्या 308 प्राथमिक विद्यालय, शाहपुर पूर्वी भाग के बीएलओ श्री कुंदन कुमार को, मतदाता केन्द्र संख्या 258 मध्य विद्यालय, उंटा जहानाबाद के बीएलओ श्रीमती अनीता कुमारी, नगर शिक्षक को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया। इस प्रकार 217 घोसी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत काको प्रखंड के मतदाता केन्द्र संख्या 27 प्राथमिक विद्यालय, लॉजो के बीएलओ श्री कृषचंद्र राय को, मतदाता केन्द्र संख्या 47 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बीबीपुर उर्दू पश्चिम भागके बीएलओ मो० वसीम अहमद को एवं मतदाता केन्द्र संख्या 48 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बीबीपुर उर्दू पश्चिमी भवन मध्य भागके बीएलओ मो अफजल को, मदनगंज प्रखंड के
मतदाता केन्द्र संख्या 109 प्राथमिक विद्यालय, महमदपुर के बीएलओ श्री धर्मेंद्र रजक को एवं मतदाता केन्द्र संख्या 90 मध्य विद्यालय, जलालपुर पश्चिमी भाग के बीएलओ श्री सत्यजीत कुमार को, घोसी प्रखंड के मतदाता केन्द्र संख्या 207 मध्य विद्यालय, अलीगंज पूर्वी भाग के बीएलओ श्री अनिल कुमार पाण्डेय को, मतदाता केन्द्र संख्या 175 उच्च विद्यालय, घोषी के बीएलओ श्री जितेन्द्र कुमार को एवं मतदाता केन्द्र संख्या 180 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नौशहरा के बीएलओ श्री धर्मेंद्र कुमार रविदास को तथा हुलासगंज प्रखंड के मतदाता केन्द्र संख्या 284 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, दावथु पूर्वी भागके बीएलओ श्री राजेश कुमार को एवं मतदाता केन्द्र संख्या 263 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, डिहुरी उत्तर भाग के बीएलओ श्री दिलीप कुमार को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार 218 मखदुमपुर विधानसभा आज क्षेत्र अंतर्गत मखदुमपुर प्रखंड के मतदाता केन्द्र संख्या 75 प्राथमिक विद्यालय, पुनहदा के बीएलओ श्री जितेन्द्र कुमार गोंड को, मतदाता केन्द्र संख्या 85 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कुमरडीह के बीएलओ श्री ओम प्रकाश सिंह को, मतदाता केन्द्र संख्या 104 मध्य विद्यालय, मांछिल के बीएलओ श्री प्रवीण कुमार प्रवीण को, मतदाता केन्द्र संख्या 113 मध्य विद्यालय, रामपुर पूर्वी भाग के बीएलओ श्री जितेन्द्र कुमार को, मतदाता केन्द्र संख्या 233 प्राथमिक विद्यालय, हेरीडीह के बीएलओ श्रीमती रजनी कुमारी को, मतदाता केन्द्र संख्या 236 मध्य विद्यालय, विर्रा के बीएलओ श्रीमती पुष्पा कुमारी को एवं मखदुमपुर नगर पंचायत के मतदाता केन्द्र संख्या 178 मध्य विद्यालय, मखदुमपुर पूर्वी भाग के बीएलओ श्री अमित कुमार मिश्रा को तथा काको प्रखंड के मतदाता केन्द्र संख्या 04 प्राथमिक विद्यालय, नेरथुआ के बीएलओ श्री रविकांत कुमार को, मतदाता केन्द्र संख्या 08 प्राथमिक विद्यालय, भदसेरी के बीएलओ श्री लखीचंद मोची को तथा मतदाता केन्द्र संख्या 11 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, इमलिया के बीएलओ श्री सुनील कुमार को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री शंभू शरण सिंह को भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर जिला पदाधिकारी के साथ-साथ उप विकास आयुक्त श्री धनंजय कुमार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता 218 मखदुमपुर विधानसभा, श्री बृजेश कुमार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता 217 घोषी विधानसभा, श्रीमती चांदनी कुमारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजीव रंजन 216 जहानाबाद विधानसभा, अपर समाहर्ता विभागीय जांच श्री विनय कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राहुल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी कर्मी एवं बीएलओ उपस्थित थे।