राजद सांसद सुरेंद्र यादव का प्रशांत किशोर पर विवादित बोल,कहा दिल्ली सरकार का दलाल है प्रशांत


जहानाबाद
राजद सांसद सुरेंद्र यादव ने जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर दिया है विवादित बयान।सांसद ने प्रशांत किशोर को दिल्ली सरकार का दलाल बताते हुए कहा कि उससे छात्रों का भला नहीं हो सकता है। इसके लिए तेजस्वी प्रसाद की जरूरत है। यह बातें स्थानीय सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने मंगलवार को जहानाबाद में कहीं।
दरअसल 15 जनवरी को राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आयोजित कार्यकर्ता संवाद में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पहुंचने वाले हैं। उनके आगमन को लेकर तैयारी का जयाजा लेने यहां संसद पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए सांसद ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर का उद्देश्य भाजपा को मजबूत करना है। उनके लिए बिहार की जनता का कोई मूल्य नहीं है। छात्रों के कार्यक्रम में प्रशांत किशोर शामिल होकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं। लेकिन यहां की जनता सब कुछ जानती और समझता है। प्रदेश के लोगों को यह पता है कि नौकरी मतलब तेजस्वी प्रसाद होता है। जिस तरह अपने 17 महीने के कार्यकाल में तेजस्वी प्रसाद द्वारा नौकरियों की सौगात यहां की युवाओं को दी गई। यह इसका जीवंत प्रमाण है। उन्होंने कहा कि बिहार के युवा पूरी तरह से तेजस्वी प्रसाद के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहां की प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद की लोकप्रियता से केंद्र की सरकार डर गई है।ऐसे में प्रशांत किशोर जैसे लोगों को उतारकर यहां की जनता को गुमराह करना चाह रही है। लेकिन यह संभव नहीं है।
यात्रा के नाम पर पैसे को किया जा रहा बर्बाद, इससे खोला जाए उद्योग
सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री के यात्रा पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि यात्रा के नाम पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पैसे की बर्बादी कर रहे हैं। इसके लेकर ढाई सौ करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं। जिससे बिहार का भला होने वाला नहीं है। मुख्यमंत्री पैसे से अपने धूमिल हो रहे हैं चेहरे को चमकाना चाहते हैं। यदि इसी पैसे से यहां उद्योग धंधे खोले जाते तो वेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सकता था।
पत्रकारों ने जब सांसद से पूछा कि प्रतिपक्ष के नेता माई बहिन योजना की बात कर जनता का वोट लेना चाहते हैं। जिससे बिहार में उनकी सरकार बन सके। इस पर सासंद ने कहा कि हम लोग सत्ता के लिए राजनीति नहीं करते हैं। हमारे नेता लालू प्रसाद लगातार बिहार की गरीबों की हित चाहते रहे हैं। तेजस्वी प्रसाद युवाओं और मां बहनों को सम्मान देना चाहते हैं। यह योजना बिहार में सरकार बनाने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह यहां की आवश्यकता है।
कार्यकर्ताओं के साथ सांसद ने की बैठक
15 जनवरी को आयोजित कार्यकर्ता संवाद यात्रा की तैयारी को लेकर संसद में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में तैयारी की समीक्षा की गई। इस दौरान संसद द्वारा कई निर्देश दिए गए। मौके पर बताया गया कि तेजस्वी प्रसाद इस यात्रा में सीधे तौर पर कार्यकर्ता से जुड़ेंगे और संवाद स्थापित करेंगे। संवाद के माध्यम से संगठन को मजबूत करने की रणनीति तैयार की जाएगी। इस दौरान पार्टी के जिला प्रवक्ता डॉ शशि रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। तेजस्वी प्रसाद के आगमन से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। इस दौरान सदर विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, मखदुमपुर के विधायक सतीश दास, राजद महिला जिलाध्यक्ष सुमन सिद्धार्थ राजद नेता शशि रंजन उर्फ पप्पू यादव परमहंस राय, बैकुंठ यादव, धर्मपाल यादव, शैलेश यादव, अनिल पासवान समित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।