पुण्यतिथि पर याद किए गए स्वर्गीय रणविजय सिंह, जरूरतमंदों के बीच बांटे गए कंबल।


अरवल क्षेत्र के सुप्रसिद्ध कवि स्वर्गीय रणविजय सिंह के तृतीय पुण्यतिथि पर प्रखंड क्षेत्र के परमपुरा गांव में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उनके पुत्र चर्चित समाजसेवी विक्रम सिंह के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री श्री 1008 हुलासगंज पीठाधीश्वर स्वामी हरे रामाचार्य जी महाराज के सानिध्य में आचार्य धर्म दत्त शर्मा के पूजा अर्चना से की गई। तत्पश्चात कार्यक्रम में मौजूद लोग स्वर्गीय रणविजय सिंह के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।मौके पर परिजनों ने बताया कि स्वर्गीय रणविजय सिंह एक कवि थे। अपनी कविता से उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को काफी प्रभावित किया था। उनका सादगी, सुविचार व समरसता के सभी लोग कायल थे। आज वे हम सभी के बीच नहीं है किंतु उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को अपनाकर आज हम सभी काफी खुश हैं। उन्हीं के राहों पर चलकर उनके पुत्र विक्रम सिंह समाज सेवा के क्षेत्र में एक अनूठी छाप छोड़ रहे हैं। कार्यक्रम में उनके परिजनों द्वारा सैकड़ो जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया।इस कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर लोग बेहद खुश दिखे। कार्यक्रम का समापन भंडारा के साथ किया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा,तेरा पैक्स अध्यक्ष नीतीश पटेल, भदासी पैक्स अध्यक्ष दिलीप शर्मा, जिला परिषद सदस्य ऋषि कला,जदयू नेता जितेंद्र पटेल,लोजपा आर के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन, हम पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा, दिल्ली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर धर्मेंद्र कुमार सहित कई नेता एवं पत्रकार उपस्थित थे।