पटना के तिरुवनंतपुरम सिटी में गणतंत्र दिवस धूमधाम से सम्पन्न।


पटना
76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह आज काफी धूमधाम से तिरुवनंतपुरम सिटी में मनाई गई। प्रातः 10.30 बजे अध्यक्ष श्री अजय कुमार सिन्हा द्वारा झंडोत्तोलन एवं अध्यक्षीय भाषण के उपरांत सोसायटी के सचिव श्री सुजीत कुमार सिन्हा ने भी अपने उदगार व्यक्त किए । इसके बाद श्री नरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा देशभक्ति कविता का पाठ किया गया ।प्रोफेसर श्री वी के चौधरी ने जीने की कला पर लिव,लव, लाफ का महत्व बताया। तत्पश्चात बच्चों के नृत्य,गीत भाषण, के उपरांत ऑल इंडिया रेडियो के कलाकार श्री सुनील जी की टीम ने देशभक्ति गीत से मन मोह लिया। किड्स कैरियर स्कूल द्वारा सिटी के बच्चों को तरह तरह के कंपटीशन में भाग लेने का मौका दिया तथा विजई छात्र को सम्मानित भी किया। सिंगर सुनील और उनकी टीम को सिटी में गणतंत्र दिवस समारोह को यादगार बनाने के लिए श्री श्रीपति नारायण सिन्हा,और संजय कुमार सिन्हा द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह को सफल बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका श्री महेंद्र कुमार शर्मा, सुजीत सिन्हा , संजय सिंह,राजीव शंकर, अभिजीत मिश्रा,संदीप सिन्हा,राज कुमार सिन्हा, अनुपम कुमार , शशि भूषण सिंह ,मनोज कुमार सिह ,आदि ने निभाई।अंत में बच्चो को पारितोषिक वितरण के साथ सभा समाप्त हुई।