प्रयागराज में हुई भगदड़ मामले में सांसद सुरेन्द्र यादव ने कहा, इस मामले में नही होनी चाहिए राजनीति घटना पर जताई संवेदना


जहानाबाद
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जहां आज सुबह-सुबह संगम तट पर भगदड़ मचने से कई लोगों जान चली गयी तो कई लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है। इस हादसे के बाद जहानाबाद के राजद सांसद सुरेन्द्र यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा आस्था के इस मामले में राजनीति नही होनी चाहिए।
दरअसल में जहानाबाद लोक सभा के राजद सांसद डॉ सुरेंद्र यादव जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा की बैठक में शामिल होने जिला समाहरणालय में आए हुए थी।इसी कड़ी में जब पत्रकारों ने कुंभ भगदड़ मामले में सांसद से प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंनेइस घटना पर ने दुख जताते हुए कहा कि उन्होंने विश्व का सबसे बड़ा मेला में जहां देश के होम मिनिस्टर,डिफेंस मिनिस्टर एवं यूपी के नेता विरोधी अखिलेश यादव वहां चले गए। कितने शासन प्रशासन वहां लगे हुए है जब तक भगदड़ के कारण खुल कर सामने नही आ जायेगा उसपर आरोप लगाना ठीक नही है।
सांसद सुरेंद्र यादव अपनी बातों को बेबाकी से रखने के लिए सुर्खियों में रहते है परंतु उन्होंने कुंभ मेला भगदड़ मामले में अपनी सधी हुई प्रतिक्रिया दी है ।उन्होंने कहा आस्था का चीजों पर राजनीति नही करनी चाहिए। वहां की सरकार जांच कर रही है शाम शाम तक पूरी चींजे खुलकर सामने आ जायेगी। इस मौके पर सांसद सुरेंद्र यादव, सांसद प्रतिनिधि धर्मपाल सिंह यादव, राजद नेता छोटू ,जिलाध्यक्ष यादव महेश ठाकुर, एवं शाहनवाज सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।